आंध्र प्रदेश में जिले का नाम बदलने पर बवाल : भीड़ ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और एमएलए का घर फूंका, 20 पुलिसकर्मी घायल

आंध्र प्रदेश में जिले का नाम बदलने पर बवाल : भीड़ ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और एमएलए का घर फूंका, 20 पुलिसकर्मी घायल

प्रेषित समय :21:34:30 PM / Tue, May 24th, 2022

अमरावती. आंध्रप्रदेश के कोनासीमा जिले का नाम बदलने के विरोध में मंगलवार को हिंसा भड़क गई. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों को आग लगी दी. अमालापुरम शहर में उग्र भीड़ ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पी विश्वरूपा और विधायक पी.सतीश के घर में आग लगा दी. पुलिस ने मंत्री और उनके परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. पुलिस के एक वाहन और एक बस में भी आग लगा दी गई है. करीब 20 पुलिसकर्मी पथराव में घायल हुए हैं.

कोनासीमा जिले का नाम बदलने का विरोध

राज्य सरकार द्वारा कोनासीमा का नाम बदलकर बीआर अंबेडकर के नाम पर रख दिया गया है, जिसके बाद लगातार विरोध हो रहा था. मंगलवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई.

गृहमंत्री बोलीं-दोषियों को बख्शेंगे नहीं

जिले में भड़की हिंसा के मामले में राज्य की गृहमंत्री तानेती वनिता ने राजनीतिक पार्टियों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों और असामाजिक तत्वों ने मिलकर हिंसा को भड़काया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना में करीब 20 पुलिस कर्मियों को चोट आई हैं. गृहमंत्री ने कहा कि हम इस मामले की जांच करेंगे और जो भी दोषी हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार के इस स्टेशन पर चक्का जाम, हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर 30 घंटे से बाधित है रेल परिचालन, कई ट्रेन डायवर्ट

दिल्ली में सुहाना हुआ मौसम, उत्तर-पश्चिमी भारत के लिए आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली के वसंत विहार के फ्लैट में बेड पर मिले मां और दो बेटियों के शव, सामूहिक आत्महत्या की शंका

Leave a Reply