तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, 304 अंक उछला सेंसेक्स

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, 304 अंक उछला सेंसेक्स

प्रेषित समय :10:02:23 AM / Mon, May 23rd, 2022

नई दिल्ली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख है. आज सेंसेक्स 304.38 अंक की तेजी है और फिलहाल ये 54,630.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 70.65 अंक की तेजी के साथ 16,336.80 अंक पर खुला.

आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी 2.91 प्रतिशत की उछाल के साथ 54,326.39 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 456.75 अंक यानी 2.89 प्रतिशत की बड़ी बढ़त लेकर 16,266.15 अंक पर बंद हुआ था.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि केंद्र सरकार और उसके बाद कुछ राज्यों की ओर से पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने से बाजार का माहौल सुधरा है. इस कदम से महंगाई पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. इससे निवेशकों का विश्वास भी लौटा है. इसलिए बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में आया जोरदार उछाल

धड़ाम हुए शेयर बाजार: सेंसेक्स में 1416 अंकों की गिरावट, निवेशकों के डूबे 6 लाख करोड़

शुरूआती बढ़त के बाद लाल निशान में बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 110 अंकों की गिरावट

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी

शेयर बाजार में कई दिनों बाद मंगल, सेंसेक्स 1344 अंक चढ़कर बंद हुआ, निफ्टी 16,200 के पार

Leave a Reply