यूपी में बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे बैठे मजदूरों पर गिरी गाज, 3 की मौत, 5 लोग गंभीर

यूपी में बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे बैठे मजदूरों पर गिरी गाज, 3 की मौत, 5 लोग गंभीर

प्रेषित समय :15:09:41 PM / Mon, May 23rd, 2022

अमरोहा. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. यहं अमरोहा स्थित थाना सैद नगली इलाके के कनेटा गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर आकाशीय बिजली गिर गई. इस घटना में ट्राली में बैठे 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देकर मेरठ रेफर कर दिया गया है.

यह मामला अमरोहा के थाना सैदनगली इलाके के कनेटा गांव का है. यहां लकड़ी काटने गए मजदूर अचानक बारिश शुरू होने पर खेत के बाहर खड़े ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे आकर बैठ गए. इसी दौरान ट्रॉली पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वहां बैठे आठों मजदूर इसकी चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली से झुलस कर 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के सिद्धार्थ नगर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई जीप, हादसे में बारात से लौट रहे 8 लोगों की मौत

यूपी के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत में 5 बरातियों की मौत, 4 घायल

यूपी के बहराइच में एक सड़क हादसे में 3 नेपाली मजदूरों की मौत, 16 घायल

यूपी रोडवेज की पिंक बसों का स्टेयरिंग होगा महिलाओं के हाथ, 22 महिलाओं को किया प्रशिक्षित

यूपी रोडवेज की पिंक बसों का स्टेयरिंग होगा महिलाओं के हाथ, 22 महिलाओं को किया प्रशिक्षित

Leave a Reply