एमपी में मौसम बदला, आंधी चली, लाईट गुल, मैहर में रोपवे हवा में लटका फंसे 80 श्रद्धालु, मची चीख पुकार, जबलपुर सहित कई जिलों में चली तेज हवाएं

एमपी में मौसम बदला, आंधी चली, लाईट गुल, मैहर में रोपवे हवा में लटका फंसे 80 श्रद्धालु, मची चीख पुकार, जबलपुर सहित कई जिलों में चली तेज हवाएं

प्रेषित समय :19:00:39 PM / Mon, May 23rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के मौसम में अचानक आए बदलाव ने जहां हवाओं में ठंडक घोल दी, वहीं तेज हवाएं चलना शुरु हो गई. 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवाओं के चलते मैहर माता के मंदिर रोपवे में बैठकर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब लाइट गुल होने के कारण रोपवे हवा में लटक गया, 28 ट्रालियों में 80 श्रद्धालु हवा में काफी देर तक लटके रहे.

मौसम में आए बदलाव का असर रीवा में देखने को मिला, जहां पर तेज आंधी के कारण लोग अपने वाहनों को छोड़कर भागते नजर आए, हवाएं इतनी तेज थी कि वाहन सहित चालक अपने आप सरकने लगे, जबलपुर में भी चली तेज हवाओं के कारण लोग जहां थे वहीं रुक गए. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान कई इलाकों में 90 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी ज्यादा हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. रीवा, उमरिया, पन्ना, सतना, कटनी रीवा में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना व्यक्त की गई है, वहीं खजुराहो, सतना, रीवा, मंडला, ग्वालियर, टीकमगढ़ सागर में हल्की बारिश हुई है. जबलपुर में तेज हवाओं के चलते कई जगह लाइट गुल होने की खबर रही, होर्डिंग हवा में उड़ते दिखाई दिए है, धूल भरी हवाओं के कारण कुछ देर के लिए आवागमन भी अवरुद्ध रहा, इसके अलावा दतिया, दमोह, सिंगरौली, शहडोल, सीधी, भिंड में हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. आने वाले दिन में भोपाल, इंदौर में बारिश होने के आसार है, इस बार नौतपा में मिला जुआ असर रहेगा. मौसम विभाग की माने तो मानसून के केरल के तट तक 27-28 मई तक पहुंचने के आसार है, इस स्थिति में एमपी में 20 जून तक बारिश हो सकती है, ऐसा माना जा रहा है इस बार मध्यप्रदेश के अच्छी बारिश होने की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?

Leave a Reply