एमपी सिविल सप्लाई कारपोरेशन में पदस्थ जिला प्रभारी, लेखापाल 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए

एमपी सिविल सप्लाई कारपोरेशन में पदस्थ जिला प्रभारी, लेखापाल 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए

प्रेषित समय :18:35:56 PM / Mon, May 23rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के कटनी स्थित एमपी सिविल सप्लाई कारपोरेशन के आफिस में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने जिला प्रभारी संजय सिंह ठाकुर व एकाउंटेंट धीरज मिश्रा को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त की टीम की दबिश के बाद आफिस के बाहर अन्य अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की भीड़ एकत्र हो गई थी.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि माधव नगर कटनी निवासी ईश्वर रोहरा ने धान मिलिंग व परिवहन करने के 20 लाख रुपए के बिल निकालने के लिए आवेदन दिया, जिसपर जिला प्रभारी संजय सिंह ठाकुर ने 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, ईश्वर रोहरा ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में पहुंचकर शिकायत की, इसके बाद आज आफिस पहुंचकर जिला प्रभारी संजय सिंह ठाकुर व एकाउंटेंट धीरज मिश्रा को 60 हजार रुपए दिए, रुपए लेते ही लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास सहित टीम के अन्य सदस्यों ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही जिला प्रभारी व एकाउंटेंट स्तब्ध रह गए, जिनके हाथ से रिश्वत के रुपए छूट गए. लोकायुक्त टीम की दबिश होने की खबर मिलते ही आफिस के अन्य कर्मचारी एकत्र हो गए, जिनके बीच अधिकारियों के पकड़े जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

मध्यप्रदेश: व्यापमं केस के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय गिरफ्तार, तनखा बोले- गिरफ्तारी का तरीका गलत

Leave a Reply