एमपी के जबलपुर में पकड़े गए सतीष सनपाल के चार गुर्गे, रेस्टारेंट, एजेंसी पर पुलिस की दबिश, 30.46 लाख रुपए नगद, नोट गिनने की मशीन बरामद

एमपी के जबलपुर में पकड़े गए सतीष सनपाल के चार गुर्गे, रेस्टारेंट, एजेंसी पर पुलिस की दबिश, 30.46 लाख रुपए नगद, नोट गिनने की मशीन बरामद

प्रेषित समय :21:58:14 PM / Mon, May 23rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर पुलिस ने सतीष सनपाल के चार गुर्गो को गिरफ्तार किया है, जो सतीष सनपाल के ओपन वैब एक्सचेंज के जरिए व फोन लाइन पर सट्टा खिला रहे थे, पुलिस ने सतीष के खास गुर्गे दिलीप खत्री के रेस्टारेंट व एजेंसी पर दबिश दी, जहां से सट्टे के लेन-देन का नगद 30 लाख 46 हजार रूपये, नोट गिनने की मशीन, 1 लैपटाप, 6 मोबाईल, चैक बुक, पास बुक, क्रेडिट-डेबिट कार्ड आदि जप्त किये है.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सट्टा किंग सतीष सनपाल का गुर्गा सटोरिया दिलीप खत्री आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होते ही जबलपुर से बाहर रहकर सटोरिये सतीष सनपाल के एक्सचेंज  सैट स्पोर्ट्स डाट कॉम की मास्टर आईडी लेकर बुकियों एवं खिलाडियों को आईडी उपलब्ध करवाकर तथा फोन लाईन पर बुकियों एवं खिलाडियो को रेट बोलकर सट्टा खिलवा रहा है.

आईडी का हिसाब किताब प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को एवं फोन लाईन का हिसाब-किताब अगले दिन रसल चौक स्थित चावला रेस्टोरेंट एवं गोपाल आर्केट के फर्स्ट फ्लोर स्थित विवेक एजेन्सी से अपने पिता भाई एवं एजेन्सी के मैनेजर आदि के माध्यम से करवाता है. जिसपर आज पुलिस की टीम ने गोपाल आर्केट स्थित विवेक एजेन्सी में तथा रसल चौक स्थित चावला रेस्टोरेंट में दबिश दी गयी. विवेक एजेन्सी में मैनेजर नितिन पाण्डे एवं एजेन्सी में काम करने वाला उत्सव चौरसिया मिले, तलाशी लेने पर आफिस में नगद 7 लाख 44 हजार रूपये, नोट गिनने की मशीन, 11 चैक बुक, 2 जमा पर्ची बुक, 2 पास बुक, 12 डेबिट-क्रेडिट कार्ड हिसाब-किताब की डायरियॉ तथा 1 लैपटाप एवं 4 मोबाईल मिले, नितिन पाण्डे के 4 मोबाईलों में चैटिंग के माध्यम से लेन-देन का हिसाब मिला. इसी तरह चावला रेस्टोरेंट में दिलीप खत्री का पिता मुरली खत्री एवं भाई संजय खत्री मिले, यहां पर तलाशी लेने रेस्टोरेंट में नगद 23 लाख 2 हजार 990 रूपये, 3 चैक बुक, 1 पास बुक, प्रापर्टी के पेपर, हिसाब-किताब की डायरियॉ तथा 2 मोबाईल मिलेए मोबाईलों में चैटिंग के माध्यम से लेन.देन का हिसाब मिला. पुलिस अधिकारियों की सूचना पर इन्कम टैक्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिन्होने दस्तावेजों की जांच की जा रही है.  

पकड़े गए आरोपी-

दिलीप खत्री का पिता मुरली खत्री, भाई संजय, विवेक एजेंसी का मैनेजर नितिन पांडेय, काम करने वाला उत्सव चौरसिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं दिलीप खत्री व उसके अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पत्नी की जहर पिलाकर हत्या, छोटे भाई के साथ अवैध संबंध से था आक्रोशित..!

एमपी में मौसम बदला, आंधी चली, लाईट गुल, मैहर में रोपवे हवा में लटका फंसे 80 श्रद्धालु, मची चीख पुकार, जबलपुर सहित कई जिलों में चली तेज हवाएं

जबलपुर में सीईओ से बोले पूर्व पार्षद, हमारी स्थिति कुत्तों जैसी हो गई है

बीड़ी श्रमिकों के प्रदेश कार्यालय को जबलपुर से भोपाल जाने पर रोक लगाने बीएमएस ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर में कार सवार बदमाशों ने युवती का अपहरण कर 10 घंटे बाद छोड़ा, एक युवक ने धमकी दी शादी नहीं की तो पेट्रोल डालकर जिंदा जला देगें

जबलपुर में डीजीपी के रिश्तेदार के घर हुई चोरी का खुलासा, यूपी के तीन चोर गिरफ्तार, माल बरामद

जबलपुर में एक और कुख्यात बदमाश के अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर, 75 लाख रुपए की शासकीय जमीन पर बनाया था ढाबा

Leave a Reply