मोदीजी! फोकट में पेट्रोल दोगे तब भी आठ साल की लूट की भरपाई नहीं होगी? चुनाव के लिए कुछ भी करेगा....

मोदीजी! फोकट में पेट्रोल दोगे तब भी आठ साल की लूट की भरपाई नहीं होगी? चुनाव के लिए कुछ भी करेगा....

प्रेषित समय :21:12:49 PM / Sun, May 22nd, 2022

प्रदीप द्विवेदी. चुनाव का डर भी मजेदार है, कई 56 इंच को 5-6 इंच में बदल देता है?
लगता है, गुजरात चुनाव के सियासी अंजाम की गोपनीय रिपोर्ट आ गई है या श्रीलंका के वीडियो देख लिए हैं?
जो भी हो, देश में अचानक पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए गए हैं!
हालांकि, कभी दावा तो 30 रुपए लीटर पेट्रोल का था, लेकिन अब भी उसके सापेक्ष तीन गुना ज्यादा रेट को भी मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है?
इस वक्त देश में डबल लूट की सरकार है?
पेट्रोल के रेट बढ़ा कर पहले लूटा और इसके नतीजे में जब महंगाई बढ़ी तो जीएसटी में जेब साफ कर दी!
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किए....
प्रिय एफएम,
जनता को कितना बेवक़ूफ़ बनाएँगे?
आज पेट्रोल की क़ीमत है रु. 105.41/लीटर.
आज आपने पेट्रोल की क़ीमत रु. 9.50 कम की.
21 मार्च 2022 को सिर्फ़ 60 दिन पहले,
पेट्रोल की क़ीमत रु. 95.41/लीटर थी.
60 दिन में आपने पहले पेट्रोल की क़ीमत रु. 10/लीटर बढ़ा दी और अब रु. 9.50/लीटर घटा दी.
आज डीज़ल की क़ीमत है रु. 96.67/लीटर.
आज आपने डीज़ल की क़ीमत रु. 7 कम की.
21 मार्च 2022 को सिर्फ़ 60 दिन पहले, डीज़ल की क़ीमत रु. 86.67/लीटर थी.
60 दिन में आपने पहले डीज़ल की क़ीमत रु. 10/लीटर बढ़ा दी और अब रु. 7/लीटर घटा दी!
क्या फ़ायदा?
कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने ट्वीट किया.... भाजपा का मंत्र- लूट रुपया, छूट अठन्नी!
बेशर्मी की हद यह है कि जिन गरीबों को उज्जवला योजना में मोदीजी ने इतरा कर मुफ्त गैस सिलेंडर दिए उनके लिए बीजेपी नेता ट्वीट कर रहे हैं....
चमचों खाना बना लो! मोदीजी ने गैस सिलेंडर रु. 200 सस्ता कर दिया?
देश के प्रमुख पत्रकार शकील अख्तर ने पेट्रोल प्रकरण पर व्यंग्यबाण चलाए....
सारे कपड़े उतरवा कर लंगोट और बनियान वापस कर दिए!

अभिमनोजः बाहरवाले के बाद अब घरवाला खाना भी महंगा! गैस सिलेंडर के दाम में आग लगी, तो जेब जलने लगी?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1523123964457156608
मित्रों! गैस सिलेंडर बेचनेवालों की इनकम डबल हुई कि नहीं? उनकी जेब में कुछ रुपया बचने लगा कि नहीं?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1527480675565445120
साहेब एक फोनकॉल की दूरी पर मजे में! स्मृति रसोई गैस के रेट पर सवालों के घेरे में?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1513186212403580931
https://www.palpalindia.com/2022/04/10/delhi-Smriti-LPG-rate-modi-agricultural-law-political-fraud-farmer-movement-news-in-hindi.html
साहेब सब जोखिम से दूर हैं! गैस- स्मृति, पेट्रोल- रामदेव, तो महंगाई के लिए राजनाथ पर निशाना साधो?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1510644381778575360
https://palpalindia.com/2022/04/03/delhi-Saheb-away-from-risk-gas-smriti-Irani-petrol-Ramdev-inflation-Rajnath-politics-Modiniti-news-in-hindi.html
कमाल है! मोदीजी से भी दो कदम आगे.... मास्टर स्ट्रोक?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1513920243454050304
https://palpalindia.com/2022/04/12/New-Delhi-BJP-Rahul-Gandhi-Pappugiri-Modiji-master-stroke-two-steps-ahead-news-in-hindi.html
Ranvijay Singh @ranvijaylive
पेट्रोल के दाम 30 रुपए करने पर गहन चर्चा हुई!
Ajit Anjum @ajitanjum
पेट्रोल और डीजल पर मोदी जी के डिस्काउंट ऑफर का खेल समझिए, फिर भी मन करे तो #ThankYouPmModiJi पर ट्वीट जरूर कीजिए....
https://youtu.be/a8_CYBOHi88

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इन राज्यों में भी राहत: राजस्थान, केरल के बाद महाराष्ट्र ने भी डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाया

महंगाई पर मोदी सरकार का बड़ा वार: घटाया उत्पाद शुल्क, पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये होगा सस्ता

पीएम रानिल विक्रमसिंघे, मेरा लक्ष्य श्रीलंका को बचाना है, देश में सिर्फ एक दिन का पेट्रोल भंडार

मैहर में आरपीएफ इंस्पेक्टर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, भीड़ से बचकर भागकर बचाई जान

जबलपुर कलेक्टर आफिस पहुंचे युवक ने स्वयं पर उड़ेला पेट्रोल, मची अफरातफरी

Leave a Reply