विधानसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार रही आलो रानी को कलकत्ता हाईकोर्ट ने माना बांग्लादेशी नागरिक

विधानसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार रही आलो रानी को कलकत्ता हाईकोर्ट ने माना बांग्लादेशी नागरिक

प्रेषित समय :12:38:46 PM / Sun, May 22nd, 2022

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बनगांव दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩे वाली उम्मीदवार आलो रानी सरकार ने शनिवार को दावा किया कि वह 1969 में भारत में पैदा हुई थीं और बांग्लादेश में उनकी पुश्तैनी संपत्ति है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने आलो रानी को बांग्लादेशी नागरिक माना है.

वहीं आलो रानी सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सिंगल बेंच के फैसले से मैं संतुष्ट नहीं हूं, डिवीजन बेंच में इसे चुनौती दूंगी. अदालत ने बनगांव सीट पर भाजपा उम्मीदवार स्वपन मजूमदार की जीत को चुनौती देने वाली आलो रानी की याचिका खारिज करते हुए उनके बांग्लादेशी होने का फैसला सुनाया था. न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने अपने 20 मई के आदेश में कहा था कि आलो रानी सरकार ने पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर भारतीय नागरिक होने का दावा किया था, जो भारत की नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेज नहीं हैं.

कलकत्ता हाईकोर्ट के जज विवेक चौधरी ने अपने आदेश में कहा था कि आलो रानी सरकार के पास बांग्लादेश का मतदाता पहचान पत्र है. उनकी शादी बांग्लादेशी नागरिक से हुई है, जो उन्हें वहां की नागरिक साबित करने के लिए काफी है. नागरिकता अधिनियम, 1955 के प्रावधानों के अनुसार उन्होंने भारत की नागरिकता कभी हासिल नहीं की. आज भी यह साफ नहीं है कि बांग्लादेश की मतदाता सूची से उनका नाम हटा या नहीं. उनकी मां और भाई आज भी बांग्लादेश में रहते हैं. भारत में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है, लिहाजा उन्हें भारतीय नागरिक नहीं माना जा सकता.

उन्होंने 1955 के नागरिकता अधिनियम के तहत जन्म से भारतीय नागरिक होने का दावा किया था. जांच में सामने आया कि आलो रानी के पिता समर हलदर बांग्लादेश के नचराबाद के रहने वाले थे और उनका जन्म भी यहीं हुआ. हुगली में जन्म का उनका दावा झूठा निकला. कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक चौधरी को टीएमसी नेता की जन्म की तारीखों में भी काफी गड़बडिय़ां देखने को मिलीं. ये विसंगतियां बांग्लादेशी और भारतीय दोनों ही दस्तावेजों में दिखीं. भारतीय आधार और पैन कार्ड पर उनकी जन्मतिथि 22 मार्च, 1969 अंकित है, जबकि बांग्लादेश में जारी राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईसी) पर उनकी जन्मतिथि 15 जनवरी, 1967 दर्ज है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

असानी तूफान से पश्चिम बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने लोगों को सुरक्षित जगह जाने को कहा

बंगाल की खाड़ी पहुंचा तूफान असानी हुआ उग्र, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल- अपने नाराज हैं, गैरों के हौसले बुलंद हैं, तो क्या कर पाएंगे अमित शाह?

पश्चिम बंगाल में लैंडिंग के दौरान तूफान में फंसी स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट, 12 यात्री घायल

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिलने से सनसनी, पार्टी ने लगाया हत्या का आरोप

Leave a Reply