जबलपुर में पुलिस को देखते ही चोरी के आरोपी ने हाथ में मारी ब्लेड, तीन लाख रुपए के जेवर मिले, महिला सहित 3 गिरफ्तार

जबलपुर में पुलिस को देखते ही चोरी के आरोपी ने हाथ में मारी ब्लेड, तीन लाख रुपए के जेवर मिले, महिला सहित 3 गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:56:34 PM / Sat, May 21st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कचरा प्लांट ग्रीन सिटी में संदिग्ध हालात में घूम रहे दो युवक उस वक्त भाग निकले, जब पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने दोनों को पीछा करते हुए पकड़ा तो एक ने ब्लेड निकालकर स्वयं के हाथ में यह कहते हुए मार ली कि कोर्ट में बताउगां पुलिस ने मारा है. पुलिस ने इलाज कराया और थाना लाकर पूछताछ की तो दोनों करमेता में नारायण उर्फ मुकेश सेन के घर में चोरी करना स्वीकार लिया, पुलिस ने मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया है, तीनों के कब्जे से 3 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर बरामद किए गए है.

बताया गया है कि करमेता पानी की टंकी के पीछे शांताकुं ज कालोनी में रहने वाले नारायण उर्फ मुकेश जैन उम्र 37 वर्ष फिन केयर स्माल फायनेंस बैंक में कार्यरत है, वे 1 मई को परिवार सहित पनागर अपनी ससुराल चले गए, इस दौरान चोरों के घर का ताला तोड़कर अंदर रखी आलमारी से सोने के  2  मंगलसूत्र, 2 कान के झाले, 1 चैन,  4 अंगूठी, चांदी की 2 जोड़ी बिछिया तथा कुछ नगदी रूपये चोरी कर लिए, इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी, बीती रात 9 बजे के लगभग ग्रीन सिटी कचरा प्लांट के पास पुलिस को दो युवक यशवंत पिता संजय सिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी प्रोफेसर कॉलोनी माढ़ोताल व अरूण टोप्पो पिता अशोक टोप्पो उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कांसावेला थाना कांसावेल जिला जसपुर ;छण्गण्द्ध हाल निवासी कृष्णा सिटी गोहलपुर संदिग्ध हालात में घूमते दिखे, दोनों ने जैसे ही पुलिस को देखा तो दौड़ लगा दी, पुलिस ने पीछा किया तो यशवंत ने स्वयं के हाथ में ब्लेड मार ली और कहने लगा कि कोर्ट में बताऊगां पुलिस ने मारा है. पुलिस ने यशवंत का उपचार कराया, इसके बाद थाना लाकर पूछताछ की तो नारायण के घर चोरी करना स्वीकार लिया, पुलिस ने मामले में यशवंत की पत्नी जूही को भी हिरासत में लिया है, तीनों ने आपस में जेवर बांट लिए था, तीनों के कब्जे से चोरी किए गए 3 लाख रुपए के जेवर बरामद किए गए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई 172 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: जबलपुर-पुणे-जबलपुर एवं रीवा-सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई

जबलपुर में माफिया रज्जाक पहलवान के पिता के नाम पर संचालित स्कूल की बाउंड्रीवाल जमींदोज

जबलपुर में माफिया रज्जाक पहलवान के पिता के नाम पर संचालित स्कूल की बाउंड्रीवाल जमींदोज

जबलपुर में बिजली गुल होते ही सोने की 4 चैन लेकर भागा बदमाश..!

जबलपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की भर्ती दौड़ में युवक की मौत..!

Leave a Reply