रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया, विराट की आक्रामक पारी 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया, विराट की आक्रामक पारी

प्रेषित समय :09:40:55 AM / Fri, May 20th, 2022

मुंबई. आईपीएल 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया. कोहली ने सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया. इसी के साथ आरसीबी के प्लेऑफ की उम्मीद अभी भी बची हुई है. मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए नंबर-1 गुजरात ने 5 विकेट पर 168 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद अर्धशतक लगाया. जवाब में आरसीबी ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. यह टीम की 14 मैचों में 8वीं जीत है. टीम 16 अंक के साथ 5वें से चौथे नंबर पर आ गई है. वहीं गुजरात के 14 मैच में 20 अंक है. टीम टॉप पर बनी हुई है. गुजरात और लखनऊ नॉकआउट राउंड में जगह बना चुके हैं. 2 अन्य टीमों पर फैसला होना बाकी है. 5 टीमें इस रेस से बाहर हो गई हैं.

आरसीबी की जीत के साथ पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भी उम्मीद खत्म हो गई है. दोनों टीम के एक-एक मैच बचे हुए हैं. लेकिन उनके 12-12 अंक हैं. ऐसे में वे अब 16 अंक तक नहीं पहुंच सकेंगी, जबकि 4 टीमों ने अब तक 16 अंक हासिल कर लिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की. कोहली ने 33 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ 115 रन जोड़े. डुप्लेसी 15वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 38 गेंद पर 44 रन बनाए. 5 चौके जड़े.

आरसीबी को अंतिम 5 ओवर में 48 रन बनाने थे. 16वां ओवर कप्तान हार्दिक पंड्या खुद डालने आए. मैक्सवेल ने इस ओवर में 18 रन बटोरे.  17वें ओवर में राशिद खान ने कोहली को चलता किया. उन्होंने 54 गेंद पर 73 रन बनाए. यह उनका सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी है. इससे पहले उन्होंने गुजरात के ही खिलाफ 58 रन बनाए थे. ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. वे 18 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे. 5 चौका और 2 छक्का लगाया. दिनेश कार्तिक भी 2 रन बनाकर नाबाद रहे. राशिद ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. अन्य किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.

इससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट पर 168 रन बनाए. हार्दिक ने 47 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए. यह उनका सीजन का चौथा अर्धशतक है. इसी के साथ उनके 400 रन भी पूरे हो गए. ऋद्धिमान साहा ने 22 गेंद में 31 रन बनाए. पंड्या को 14 के स्कोर पर जीवनदान मिला, जिसका पूरा फायदा उठाकर उन्होंने डेविड मिलर के साथ रनगति को आगे बढ़ाया. मिलर ने 25 गेंद में 34 रन बनाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया

आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया

आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी 24 रन से मात

आईपीएल: गुजरात ने चेन्नई को हराया, साहा ने जमाई सीजन की तीसरी हाफ सेंचुरी

Leave a Reply