हवा में बंद हुआ विमान का इंजन तो अटक गई यात्रियों की सांस, मुंबई में करायी गई आपात लैंडिंग

हवा में बंद हुआ विमान का इंजन तो अटक गई यात्रियों की सांस, मुंबई में करायी गई आपात लैंडिंग

प्रेषित समय :14:03:31 PM / Fri, May 20th, 2022

मुंबई. एयर इंडिया के ए320 नियो विमान के यात्रियों की सांस उस समय अटक गई, जब उड़ान भरने के 27 मिनट बाद ही तकनीकी खराबी के कारण विमान का एक इंजन बीच हवा में ही बंद हो गया. इसके बाद मुंबई हवाई अड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग करायी गई.

सूत्रों के अनुसार उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है. एयर इंडिया के ए320 नियो विमानों में सीएफएम के लीप इंजन लगे होते हैं. ए320 नियो विमान के पायलट को सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में गड़बड़ी की चेतावनी मिली.

सूत्रों ने बताया कि इंजन बंद होने के बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर विमान वापस मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया. घटना के बारे में पूछे जाने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हमारे चालक दल इन स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह से माहिर हैं. हमारे इंजीनियरिंग और रखरखाव दलों ने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी है. प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को दूसरे विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फोन पर मिली बेंगलुरु के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कड़ी की गई सुरक्षा

जबलपुर से चेन्नई के लिए 25 मई से स्पाइस जेट की विमान सेवा होगी शुरु

वाराणसी: यात्रा के दौरान इंडिगो एयरलाइंस के विमान में भिड़े यात्री, पायलट ने उड़ान भरने से किया इनकार

आसमान में था विमान तभी पैसेंजर के मोबाइल में लग गई आग, क्रू मेंबर की सतर्कता से टला हादसा

हवाई अड्डे पर आपातकालीन क्रैश लैंडिंग के बाद दो टुकड़ों में टूटा कार्गो विमान

Leave a Reply