क्रिप्टोकरेंसी में आया उछाल: बिटकॉइन में हुई 3 प्रतिशत की वृद्धि

क्रिप्टोकरेंसी में आया उछाल: बिटकॉइन में हुई 3 प्रतिशत की वृद्धि

प्रेषित समय :12:43:22 PM / Fri, May 20th, 2022

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज शुक्रवार को बढ़त देखने को मिली है. सुबह 9:34 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.87 प्रतिशत की उछाल के साथ 1.28 ट्रिलियन डॉलर पर है. बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन और इथेरियम में भी उछाल है. बाकी नामी और बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में भी 5 प्रतिशत तक का उछाल आया है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 3.31% उछलकर $30,161.85 पर ट्रेड कर रहा था. दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 3.37% बढ़कर $2,020.83 पर पहुंच गया.

Coinmarketcap के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में MetaPay, Nekocoin और United Bitcoin शामिल रहे. MetaPay में 1247.36 फीसदी का उछाल आया है तो Nekocoin नाम की करेंसी भी 842.74 फीसदी बढ़ चुकी है. United Bitcoin में इसी समय के दौरान 778.00 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आया भूचाल: बिटकॉइन की वैल्यू में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जल्दबाजी में नहीं है सरकार, सोच-समझकर लिया जायेगा निर्णय: वित्त मंत्री

मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनैंसिंग में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल का है सबसे बड़ा जोखिम: वित्त मंत्री

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ी गिरावट, बिटकॉइन का हाल बुरा, इंडियन शिबा में तेजी

लोकसभा से पास हुआ वित्त विधेयक 2022: क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स को लेकर सरकार हुई और सख्त

Leave a Reply