मस्जिद के सामने से निकली बारात पर मुस्लिम युवकों ने किया पथराव, बंद कराए बैंड, बारातियों पर किया हमला

मस्जिद के सामने से निकली बारात पर मुस्लिम युवकों ने किया पथराव, बंद कराए बैंड, बारातियों पर किया हमला

प्रेषित समय :18:02:26 PM / Wed, May 18th, 2022

पलपल संवाददाता, राजगढ़. एमपी के राजगढ़ में एक बार फिर दलित युवक की बारात मस्जिद के सामने से निकलने पर मुस्लिम युवक भड़क गए, जिन्होने बारात पर पथराव करते हुए बैंड-बाजा बंद करा दिया, इस बीच कुछ बारातियों ने विरोध किया तो उनपर हमला कर दिया गया, जिसमें चार लोगों को गंभीर चोटें आई है, इनमें एक पांच वर्ष की मासूम बच्ची भी शामिल है, जिसकी हालत को देखते हुए उज्जैन रेफर किया गया है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पीडि़त पक्ष की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो मदन मालवीय की पुत्री की शादी सुसनेर निवासी लक्की पिता सुरेश चौहान के साथ तय हुई थी, बीती रात लक्की की बारात जीरापुर पहुंची, रात 12 बजे के लगभग घोड़ी पर सवार होकर दूल्हा बैंड-बाजा के साथ बारात निकली, बारात जैसे ही मस्जिद के सामने से गुजर रही थी, इस दौरान मुस्लिम समाज के कई युवक आए और मस्जिद के सामने बैंड-बाजा बजाने से मना किया, इस बीच कुछ बारातियों ने विरोध किया तो युवकों ने हमला कर बारात पर पथराव कर दिया, पथराव से बारात में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, हमले व पथराव में चार बारातियों के शरीर पर चोटें आई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायल हुई बच्ची की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया. बारात पर किए गए पथराव के बाद चहल पहल का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया, इधर बारात के स्वागत के लिए इंतजार कर रहे लड़की पक्ष के लोगों को पता चला तो वे भी भागते हुए मौके पर पहुंच गए, इस घटना के बाद बारात में शामिल लोगों सहित मेहमान बिना खाना खाए चले गए, पूरी शादी माता पिता सहित 15 से 20 लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई है. पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज व लड़की के पिता की रिपोर्ट पर फरहान खान, जुनैद खान, सोहेल खान, साबिर, अनस कसाई, डग्गा, समरलाल सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर  लिया है, पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की पहचान कर रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार के औरंगाबाद में बारातियों की कार पुल की दीवार तोड़ 25 फीट नीचे नहर में गिरी, 5 लोगों की मौत

बारात लगने से पहले पुलिस पहुंची, जबलपुर की युवती की मांग भरकर करता रहा रेप, शादी से पहले गिरफ्तार

राजस्थान के दौसा में बारात आने से पहले गांववालों की दावत में फूड प्वाइजनिंग, 150 घराती पहुंच गए अस्पताल

राजस्थान के कोटा में ट्रैक्टर और ट्रेलर की भिड़ंत में 4 बारातियों की मौत, 13 घायल

एमपी: दुल्हन के परिजनों को पसंद नहीं आई दूल्हे की शेरवानी, बारातियों पर कर दिया पथराव

Leave a Reply