सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई गिरावट

सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई गिरावट

प्रेषित समय :19:17:21 PM / Wed, May 18th, 2022

नई दिल्ली. आज सोने की कीमतों में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 270 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,307 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 49 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 60,920 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,969 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 21.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. COMEX में सोने की हाजिर कीमतों के साथ बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली बढ़त के साथ 1,815 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोना हुआ सस्ता, चांदी में 1,010 रुपये की गिरावट

सोना हो गया सस्ता, चांदी भी 550 रुपये से ज्यादा टूटी

जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश, डाक्टर दम्पत्ति के घर से मिला 204 ग्राम सोना, 16 सौ ग्राम चांदी के जेवर, बैंक के लॉकर ने भी उगले जेवर

सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, 53 हजार के स्तर से नीचे आया सोना

1000 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी

Leave a Reply