शेयर बाजार में कई दिनों बाद मंगल, सेंसेक्स 1344 अंक चढ़कर बंद हुआ, निफ्टी 16,200 के पार

शेयर बाजार में कई दिनों बाद मंगल, सेंसेक्स 1344 अंक चढ़कर बंद हुआ, निफ्टी 16,200 के पार

प्रेषित समय :16:24:02 PM / Tue, May 17th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर मार्केट में आज 17 मई मंगलवार का दिन काफी मंगलकारी रहा. मार्केट में बुल्स ने जोरदार वापसी की और हर तरफ हरियाली छाई रही. सेंसेक्स के 30 में से 30 शेयर हरे निशान में रहे तो निफ्टी 50 के 49 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. लगातार कई सत्रों की गिरावट के बाद बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली.

कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 1344.63 अंक चढ़कर 54318.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 418.00 अंक की तेजी के साथ 16259.30 पर क्लोज हुआ. आज की तेजी के हीरो मेटल रहे. चीन इफेक्ट के चलते आज मेटल शेयर खूब दौड़े.

मेटल शेयर जमकर दौड़े

Hindalco Industries, Tata Steel, Coal India, JSW Steel और ONGC  आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे. आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. मेटल इंडेक्स 7 परसेंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स 1 से 3 फीसदी बढ़त में रहे.   BSE midcap और smallcap indices 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त में रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में शानदार तेजी: 500 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी 15950 के पार

खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार: 958 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 23 लाख करोड़

शेयर बाजार में मामूली तेजी, 54599 के लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार: 500 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में भूचाल: 950 अंक टूटा सेंसेक्स

शुरूआती बढ़त गंवाकर फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में मामूली तेजी

Leave a Reply