निवेशकों को झटका: एलआईसी आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग, मार्केट कैप के लिहाज से 5वीं बड़ी कंपनी बनी

निवेशकों को झटका: एलआईसी आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग, मार्केट कैप के लिहाज से 5वीं बड़ी कंपनी बनी

प्रेषित समय :15:42:23 PM / Tue, May 17th, 2022

मुंबई. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर्स की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ हुई है. एनएसई पर एलआईसी का शेयर 77 रुपए, यानी 8.11 प्रतिशत नीचे 872 रुपए पर लिस्ट हुआ है. वहीं, बीएसई पर ये 867 पर पर लिस्ट हुआ है. सरकार ने एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए हासिल किए हैं.

इश्यू 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू का अपर प्राइस बैंड 949 रुपए था. यानी जिन निवेशकों को शेयर में डिस्काउंट नहीं मिला उन्हें बीेसई प्राइस के हिसाब से प्रति शेयर 82 रुपए का नुकसान हुआ है. लिस्टिंग प्राइस के हिसाब से एलआईसी का मार्केट कैप 5.48 लाख करोड़ रुपए रहा. ये देश की 5वीं वैल्यूएबल कंपनी बन गई है.

निवेशकों को लिस्टिंग पर कितना नुकसान

पॉलिसीधारकों को एलआईसी ने 15 शेयर का लॉट साइज रखा था. अगर आपने पॉलिसी धारक कोटे से आईपीओ में अप्लाय किया था तो आपको 60 रुपए का डिस्काउंट, यानी एक शेयर (949-60) 889 रुपए में मिला. इस हिसाब से 889 गुणित 15=13,335 रुपए में 1 लॉट यानी 15 शेयर मिले. वहीं बीएसई पर शेयर 867 रुपए पर लिस्ट हुआ. यानी, पॉलिसीधारकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 22 रुपए का नुकसान हुआ और 1 लॉट पर ये नुकसान 330 रुपए का रहा.

रिटेल और कर्मचारियों को

अगर आपने रिटेल और कर्मचारी के कोटे से अप्लाय किया था तो आपको 45 रुपए का डिस्काउंट, यानी एक शेयर (949-45) 904 रुपए में मिला. इस हिसाब से 904 गुणित 15 = 13,560 रुपए में 1 लॉट, यानी 15 शेयर मिले. क्चस्श्व पर शेयर 867 रुपए पर लिस्ट हुआ. यानी, रिटेल और कर्मचारियों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 37 रुपए का नुकसान हुआ. 1 लॉट पर ये नुकसान 555 रुपए का रहा.

मैक्वायरी ने दिया 1000 रुपए का टारगेट प्राइस

विदेश ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने एलआईसी के 1000 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एलआईसी का आईपीओ: इंतजार हुआ खत्म और आ गया कमाई का मौका, खुल गया देश का सबसे बड़ा आईपीओ

सामने आयी एलआईसी आईपीओ की तारीख, फिलहाल नहीं हुई इश्यू प्राइस की घोषणा

एलआईसी ने IPO लाने से पहले रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के सुनील अग्रवाल को नियुक्त किया CFO

एलआईसी आईपीओ को लेकर बड़ी खबर, मोदी कैबिनेट ने 20 फीसदी एफडीआई को दी मंजूरी

एलआईसी आईपीओ निवेशकों की सेबी के नियम ने बढ़ाई चिंता, सूचीबद्ध होने पर तीन साल में बेचनी पड़ेगी और 20% हिस्सेदारी

Leave a Reply