आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया

आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया

प्रेषित समय :00:03:15 AM / Tue, May 17th, 2022

मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया. यह टीम 13 मैचों में 7वीं जीत है. यानी टीम 16 अंक तक पहुंच सकती है. दूसरी ओर 7वीं हार के साथ पंजाब किंग्स की टीम अब अधिकतम 14 अंक तक ही जा सकेगी. टेबल में दिल्ली की टीम 5वें से चौथे नंबर पर आ गई है. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 159 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाया. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने अच्छी शुरुआत की. शिखर धवन और जाॅनी बेयरस्टो ने तेज बल्लेबाजी की. दोनों ने 3.5 ओवर में 38 रन जोड़े. बेयरस्टो 15 गेंद पर 28 रन बनाकर तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया का शिकार हुए. एक समय पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 53 रन था. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 67 रन पर 6 विकेट हो गया. यानी टीम ने 14 रन पर 5 विकेट गंवा दिए.

शार्दुल ठाकुर ने छठे ओवर में पंजाब को दोहरा झटका दिया. उन्होंने धवन और भानुका राजपक्षे को आउट किया. धवन ने 19 और राजपक्षे ने 4 रन बनाए. इसके बाद 7वें ओवर में अक्षर पटेल ने मयंक अग्रवाल को बोल्ड किया. वे खाता तक नहीं खोल सके. 8वें ओवर में कुलदीप यादव ने लियाम लिविंगस्टोन को सिर्फ 3 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. कुलदीप ने 10वें ओवर में हरप्रीत बरार को आउट किया. उन्होंने एक रन बनाया. इसके बाद उतरे ऋषि धवन भी फेल रहे. वे 4 रन बनाकर अक्षर की गेंद पर बोल्ड हुए.
82 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने जोरदार संघर्ष किया. उन्होंने राहुल चाहर के साथ पारी को संभाला. जितेश 18वें ओवर में 34 गेंद पर 44 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 3 चौका और 2 छक्का लगाया. वॉर्नर ने उनका शानदार कैच पकड़ा. शार्दुल ने ओवर की अंतिम गेंद पर रबाडा को भी आउट किया. उन्होंने 2 गेंद पर 6 रन बनाए.

इससे पहले मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मिशेल मार्श की 63 रन की पारी के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रन देकर 3 और अर्शदीप सिंह ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए. कागिसो रबाडा ने एक विकेट चटकाया, जबकि राहुल चाहर ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए. लगातार दूसरे मैच अर्धशतक लगाने वाले मार्श ने 48 गेंद की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाने के अलावा दूसरे विकेट के लिए सरफराज खान (32) के साथ 51 और ललित यादव (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: गुजरात ने चेन्नई को हराया, साहा ने जमाई सीजन की तीसरी हाफ सेंचुरी

आईपीएल: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हराया

आईपीएल: कोलकाता ने हैदराबाद को दिये 178 रन का टारगेट, आंद्रे रसेल ने बनाए सबसे ज्यादा 49 रन, उमरान ने झटके 3 विकेट

Leave a Reply