देश कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई गिरावट, दिल्ली-एनसीआर में लगातार घट रहे केस

देश कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई गिरावट, दिल्ली-एनसीआर में लगातार घट रहे केस

प्रेषित समय :10:21:22 AM / Mon, May 16th, 2022

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं. भारत में बीते सप्ताह के दौरान कोरोना के करीब 18,500 नए मामले दर्ज हुए, वहीं इसके पिछले सप्ताह में करीब 23,000 नए कोविड-19 मामले दर्ज हुए थे.

पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते कोविड मौतों की संख्या में इजाफा हुआ. बीते सप्ताह जहां 20 मौतें हुई थीं, वहीं इस सप्ताह मौतों का आंकड़ा 34 रहा. यह वृद्धि मुख्य रूप से सप्ताह के दौरान राजधानी दिल्ली में 16 कोविड मौतों की रिपोर्ट दर्ज होने के कारण हुई. यह 21-27 फरवरी के बाद से देश की राजधानी में मौतों का सबसे उच्चतम साप्ताहिक आंकड़ा है. वहीं दिल्ली में 9-15 मई के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा मामलों में 37 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की गई.

वहीं बीते सप्ताह के दौरान दिल्ली में कोविड-19 के 6,104 ताजा मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह के 9,694 से कम हैं. क्योंकि एनसीआर में कोविड-19 का प्रकोप कम होता दिख रहा है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश, दो राज्य जहां एनसीआर के अधिकांश शहर स्थित हैं, ने भी संक्रमण में गिरावट दर्ज की.

वहीं हरियाणा में 9-15 मई के बीच साप्ताहिक मामले 28 प्रतिशत गिरकर 2,593 हो गए, जबकि यूपी में इस दौरान 1,351 नए मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह से 23 प्रतिशत कम है. ताजा संक्रमणों की संख्या घटने के साथ, देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले पिछले रविवार 20,400 की तुलना में इस बार घटकर लगभग 17,300 रह गए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में नीचे आई कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या, 24 संक्रमितों की हुई मौत

बिल गेट्स हुए कोरोना पॉजिटिव, कहा- डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहा हूं

कोरोना ने बढ़ायी चिंता, फिर सामने आये तीन हजार से ज्यादा नये केस

अमेरिका में जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन पर लगी रोक, टीके से ब्लड क्लॉट का खतरा

देश में 20 हजार के पार पहुंचा कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा, सामने आये 3,805 नए केस

Leave a Reply