बैडमिंटन में भारत ने रचा इतिहास: 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया, पीएम मोदी ने दी बधाई

बैडमिंटन में भारत ने रचा इतिहास: 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया, पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रेषित समय :16:40:25 PM / Sun, May 15th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया और थामस कप के फाइनल मुकाबले में 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को 3-0 से हरा दिया. भारत ने इस टीम को हराते हुए इतिहास रच दिया और पहली बार थामस कप का खिताब अपने नाम किया.

भारत की तरफ से लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के एंथनी गिनटिंग को  21-8 17-21 16-21 से हराकर टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिलाई. इसके बाद डबल्स में भारत की सात्विक और चिराग की जोड़ी ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 18-21, 23-21, 21-19 से जीत हासिल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई. फिर तीसरे मैच में के श्रीकांत ने जोनाथन को सीधे गेम में 21-15, 23-21 से हराकर टीम को 3-0 की बढ़त दिलाते हुए ऐतिहासिक जीत दिला दी.

भारतीय टीम को पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन टीम को बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा. भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है. हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. यह जीत कई आगामी खिलाडिय़ों को प्रेरित करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में, साइना नेहवाल बाहर

अरुणाचल प्रदेश पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बैडमिंटन में आजमाया हाथ

बैडमिंटन में कृष्णा नागर ने जीता गोल्ड मेडल, भारत को टोक्यो पैरालंपिक में मिला 5वां स्वर्ण पदक

निशानेबाजों ने लुटिया डुबोई, अचंता भी हुए बाहर, बैडमिंटन में सात्‍विक-चिराग जीतकर भी हारे

ज्वाला गुट्टा के ट्वीट पर नस्लवादी टिप्पणी, बैडमिंटन स्टार का इमोशनल पोस्ट

Leave a Reply