क्रिप्टो बाजार में गिरावट का दौर जारी, 30 हजार डॉलर के लेवल पर स्थिर हुआ बिटक्वाइन

क्रिप्टो बाजार में गिरावट का दौर जारी, 30 हजार डॉलर के लेवल पर स्थिर हुआ बिटक्वाइन

प्रेषित समय :11:50:49 AM / Sun, May 15th, 2022

नई दिल्ली. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट का दौर जारी है और इसके चलते बिटक्वाइन 30 हजार डॉलर के स्थिर नजर आ रहा है. आज रविवार को भी एक बिटक्वाइन की कीमत 29595 डॉलर प्रति क्वाइन के आस-पास चल रही है. एक्सपट्र्स का कहना है कि बिटक्वाइन के लिए 30 हजार डॉलर लेवल एक तगड़ा रेजिसटेंस बन गया है. इसके ऊपर जाने में इस सबसे बड़ी करेंसी को काफी मशक्कत करनी पड़ेगा.

TerraUSD के कोलैप्स होने की वजह से क्रिप्टो मार्केट बुरी तरह लड़खड़ा गया है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का मार्केट कैप आज 1.33 ट्रिलियन डॉलर है, इसमें पिछले 24 घंटे में 0.8 फीसदी की गिरावट देखी गई है. पिछले 24 घंटों में कुल क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम 102 अरब डॉलर है, जिसमें बिटकॉइन का हिस्सा 42.6% और एथेरियम की भागीदारी 18.4% है.

Ethereum में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. ये दूसरी बड़ी करेंसी आज 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 2030 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. Solana 4.1 प्रतिशत गिरावट के साथ 50.41 डॉलर पर नजर आ रही है. वहीं, Dogecoin 2.7 फीसदी गिरकर 0.088207 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.

Shiba Inu की हालत औऱ खराब है. यह करेंसी पिछले 24 घंटे में 6.3% गिरकर 0.00001212 डॉलर पर चली गई है. Bloomberg द्वारा डाटा एकत्र करने के समय से पिछले दो साल में इस सप्ताह बिटक्वाइन में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

टेरा लूना की गिरावट ने क्रिप्टो मार्केट को हिला दिया है. कुछ दिन पहले ही तमाम क्रिप्टो ट्रेडिंग एक्सचेंज ने इस करेंसी को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया. टेरा लूना की वजह से निवेशकों के अऱबों रुपए डूब गए हैं. एक समय टेरा लूना की कीमत 118 डॉलर के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गई थी. अब इसकी कीमत मात्र कुछ सेंट रह गई है. निवेशकों का पूरा निवेश डूब चुका है.

इस टोकन ने निवेशकों के 40 अरब डॉलर डुबा दिए हैं. 24 घंटे के भीतर ही इस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू 99 फीसदी गिर गई. CoinMarketCap के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक महीने में क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट वैल्यू 800 अरब डॉलर घट चुकी है. पिछले कई दिनों से लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी

भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी

Leave a Reply