एसबीआई के लाभ में 41 प्रतिशत की बंपर वृद्धि, नेट एनपीए में आयी गिरावट

एसबीआई के लाभ में 41 प्रतिशत की बंपर वृद्धि, नेट एनपीए में आयी गिरावट

प्रेषित समय :10:37:09 AM / Sat, May 14th, 2022

नई दिल्ली. स्टेट बैंक आफ इंडिया का मुनाफा वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़ गया है. इस दौरान बैंक को 9113.5 करोड़ का लाभ हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का लाभ 6,450.75 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 15.3 प्रतिशत ग्रोथ देखने को मिली. बैंक की एसेट क्वालिटी में भी लगातार सुधार हो रहा है. एसबीआई ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 7.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

एसबीआई का नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च तिमाही में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 31,198 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 27,067 करोड़ रुपये था. बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022 के लिए निवेशकों को 7.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. बैंक के प्रोविजंस एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में एक तिहाई रह गए हैं. प्रोविंजस मार्च तिमाही में 3,262 करोड़ के रहे, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 9,914 करोड़ के थे.

मार्च तिमाही में  एसबीआई के एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है. बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.5 प्रतिशत से घटकर 3.97 प्रतिशत रह गया है. जबकि नेट एनपीए तिमाही आधार पर 1.34 प्रतिशत से घटकर 1.02 प्रतिशत रह गया है. पूरे वित्त वर्ष 2022 में बैंक का लाभ सालाना आधार पर 55.19 प्रतिशत बढ़कर 31,676 करोड़ रुपये रहा है.

एसबीआई के होमलोन सेग्मेंट में सालाना आधार पर 11.50 प्रतिशत ग्रोथ देखने को मिली है. कॉरपोरेट लोन में भी 11.15 प्रतिशत ग्रोथ रही है. बैंक का कुल डिपॉजिट 10.06 प्रतिशत बढ़ा है. जबकि सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट 10.45 प्रतिशत बढ़ गया है. टर्म डिपॉजिट में 11.54 प्रतिशत ग्रोथ देखने को मिली है. लोन के इंटरेस्ट से होने वाली इनकम 8.65 प्रतिशत बढ़ गई है.

नतीजों के बाद एसबीआई के शेयरों में गिरावट है. शेयर करीब 3 प्रतिशत टूटकर 449 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ. जबकि आज शेयर 477 रुपये तक पहुंचा था. गुरूवार को शेयर 463 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल शेयर में 4 प्रतिशत गिरावट रही है. जबकि एक साल में शेयर ने करीब 25 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हाईकोर्ट ने लगाई एसबीआई को फटकार, 31 पैसा बकाया रहने पर किसान को नहीं दी एनओसी

एक्सिस व एसबीआई के बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने भी महंगा किया लोन

एसबीआई ब्रांच के तहखाने से मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के 11 करोड़ के सिक्के गायब, सीबीआई करेगी मामले की जांच

एसबीआई YONO बना दुनिया का सबसे बड़ा नियो बैंक, कब और कैसे, आम आदमी पर क्या होगा असर

एसबीआई ने एक फरवरी से आईएमपीएस सर्विस के लिए बढ़ाए चार्ज, देना होगा 20 रुपये + जीएसटी

Leave a Reply