बच्चों को घर पर छोड़ते हैं अकेला तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

बच्चों को घर पर छोड़ते हैं अकेला तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

प्रेषित समय :09:31:31 AM / Sat, May 14th, 2022

छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए माता-पिता से लेकर घर का कोई न कोई सदस्य हमेशा बच्चों के साथ ही रहता है. हालांकि, कई बार माता-पिता को कुछ जरूरी काम के कारण घर से बाहर भी जाना पड़ जाता है. ऐसे में बच्चों को घर पर अकेले छोड़ना कुछ पैरेंट्स के लिए चिंता का कारण बन जाता है. लेकिन अगर आप चाहें तो बच्चों को कुछ सेफ्टी टिप्स सिखाकर घर में न रहते हुए भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

1. बाहर जाने से पहले बच्चों को एक ऐसा फोन नंबर जरूर दे कर जाएं. जिससे आपका नंबर न लगने की स्थिति में बच्चा संपर्क कर सके. इससे आपको भी बच्चों की ज्यादा फिक्र नहीं होगी-

2. बच्चों को घर पर अकेला छोड़ने से पहले खाने की कुछ चीजें घर में रखना न भूलें. साथ ही खाने और पीने की चीजों के बारे में बच्चों को पूरी जानकारी दे दें. जिससे भूख लगने पर आपका बच्चा खुद खाना खा सके. 

3. घर से बाहर जाते समय गैस का स्विच जरूर बंद कर दें. साथ ही घर में लगे बिजली के उपकरण बंद कर दें और बिजली के सभी बोर्ड पर टेप लगा दें. जिससे बच्चे घर में पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे. इसके अलावा चाकू और कैंची जैसी धारदार चीजों को भी बच्चों की पहुंच से दूर रखकर ही बाहर जाएं.-

4. बच्चों को घर में अकेला छोड़ने से पहले उन्हें पेंटिंग, क्राफ्टिंग और कुछ फिजीकल एक्टिविटी करने की सलाह दें. जिससे बच्चे काम में व्यस्त रहेंगे और अकेले बोर भी नहीं होंगे.-

5. बाहर जाते समय बच्चों को कमरे में लॉक करके बिल्कुल ना जाएं. साथ ही उन्हें घर के लॉक इस्तेमाल करना सिखाएं. जिससे बच्चे गलती से खुद को रूम में लॉक न कर लें. हालांकि बच्चों को छत, बालकनी, घर के बाहर जाने और किसी अंजान व्यक्ति से बात ना करने की हिदायत देना न भूलें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply