ओ माय गॉड! गुजरात में दारूबंदी- कितनी हकीकत? कितना फसाना?

ओ माय गॉड! गुजरात में दारूबंदी- कितनी हकीकत? कितना फसाना?

प्रेषित समय :07:39:06 AM / Fri, May 13th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. गुजरात में दारूबंदी- नो पार्किंग जैसी हालत में है, बोले तो.... केवल दिखाने को है, बाकी तो पब्लिक है, सब जानती है?

जो स्मार्ट हैं, वे वहीं मैनेज कर लेते हैं और जो शरमाते हैं, वे दमन चले जाते हैं, उदयपुर, डूंगरपुर आ जाते हैं?

बड़ा सवाल यह है कि दारूबंदी का उद्देश्य क्या है? क्या यही कि गुजरात के एरिए में दारू नहीं पीएं, बाकी तो.... जाए बद्धा तेल लेवा जलसा कर?

प्रमुख कार्टूनिस्ट पटेल का कार्टून देश में वर्तमान दारूबंदीवाले राज्यों की तस्वीर बेहतर तरीके से पेश कर रहा है!

कथित दिल्ली मॉडल के दम पर पंजाब में कामयाबी हासिल करनेवाले अरविंद भाई आजकल गुजरात फतह के सपने देखने में व्यस्त हैं, लेकिन बड़ी दिक्कत यह है कि दिल्ली का दारू मॉडल गुजरात में कैसे लागू होगा?

नशीली खबरों पर पर भरोसा करें तो.... दिल्ली में इन दिनों शराब पर भारी छूट मिल रही है, वैसे तो 25 प्रतिशत छूट का ऐलान है, परन्तु कुछ मॉडल शॉप वाले दिल्ली मॉडल को डेवलप करने में अपने स्तर पर भी योगदान दे रहे हैं, जिसके चलते शराब की दुकानों पर नशीली धमाल का माहौल है, कारण?

कई जगह तो 1 बोतल के साथ 1 फ्री तक का ऑफर ग्राहकों को दिया जा रहा है!

बेवड़ों के लिए उत्साहवर्धक खबर यह भी है कि अब शराब सर्व करने वाले दिल्ली के सभी पब, बार और रेस्तरां सुबह 3 बजे तक खुले रहेंगे, बोले तो.... बेवड़े ब्रह्म मुहूर्त तक लहरा सकेंगे?
यही नहीं, बेवड़ों को बेहतर एहसास कराने की भी तैयारी चल रही है, जिसके तहत बड़ी-बड़ी शराब की दुकानों में शराब खरीदने और आराम के साथ वहीं बैठकर जाम छलकाने का, आर्थिकमंदी की आपदा में अच्छा अवसर मिलेगा!

ऐसे होते हैं अच्छे दिन?

इसके अलावा बड़े आकार की इन दुकानों में सिगार, शराबवाली चॉकलेट आदि की बिक्री भी होगी, सबसे खास बात- शराब खरीदने से पहले स्वाद चखने के लिए टेस्टिंग रूम भी  बनाया जाएगा?

आलसी बेवड़ों के लिए दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी जल्द शुरू हो सकती है, जिसकी दिल्ली सरकार के मंत्रियों के एक समूह ने सिफारिश की है!

सियासी सयानों का मानना है कि इस बात को लेकर भारी उत्सुकता है कि अरविंद भाई गुजरात में पूरा दिल्ली मॉडल लागू करेंगे कि गुजरातवालों को सूखा-सूखा दिल्ली मॉडल ही नसीब होगा?

बेवड़ों के भी अच्छे दिन आएंगे! वीर का वादा- तुम हमें वोट दो, हम तुम्हें दारू देंगे?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1477102243102920705

प्रदीप द्विवेदीः यदि पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाएं, तो सरकार की गाड़ी कैसे चलेगी?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1275621556677312512
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रदीप द्विवेदी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सांस्कृतिक कार्य सेल के राज्य सचिव मनोनीत

आज का दिनः शनिवार 7 मई 2022, प्रदीप ऐस्ट्रो डायरी से रहेगा भूत-भविष्य-वर्तमान का हिसाब...

प्रदीप द्विवेदीः यदि 2024 में जीत चाहिए, तो ममता बनर्जी को सियासी धैर्य दिखाना होगा!

प्रदीप द्विवेदीः लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का पीएम फेस कौन होगा?

प्रदीप द्विवेदीः 2024 से पहले तो, दो बड़े पाॅलिटिकल एक्जाम पास करने होंगे विपक्ष को?

प्रदीप द्विवेदीः क्या पेगासस जांच में देरी का मकसद डेटा साफ करना है?

Leave a Reply