चीन में रनवे पर फिसले तिब्बत एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, बचाए गए सभी यात्री

चीन में रनवे पर फिसले तिब्बत एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, बचाए गए सभी यात्री

प्रेषित समय :09:32:42 AM / Thu, May 12th, 2022

बीजिंग. चीन के चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर तिब्बत एयरलाइंस का एक पैसेंजर प्लेन हादसे का शिकार हो गया है. चीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार तिब्बत एयरलाइंस का प्लेन टीवी9833 पश्चिमी चीन में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे से उतर गया और इसके बाद आग लग गई. हादसे का वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है.

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के मुताबिक गुरुवार सुबह पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टरमैक पर तिब्बत एयरलाइंस के प्लेन से आग की लपटें और काला धुआं निकलता दिखाई दे रहा है.

इस दौरान यात्रियों को प्लेन के पिछले दरवाजे से निकालते देखा जा सकता है. सीसीटीवी ने कहा कि प्लेन में लगी आग बुझा दी गई है और रनवे बंद कर दिया गया है. तिब्बत एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में कहा कि सभी 113 यात्रियों और चालक दल के नौ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया था.

बताया जा रहा है कि फ्लाइट टीवी9833 तिब्बत के निंगची के लिए रवाना होने ही वाली थी कि आग लग गई. एयरलाइंस ने कहा है कि दुर्घटना की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश की जनसंख्या बढ़ाने चीनी कंपनियों की बम्पर ऑफर, तीसरा बच्चा पैदा करो, 1 साल की लीव, 11.50 लाख का बोनस

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स स्थगित

चीनी कंपनी शाओमी को झटका, ईडी ने 5,551 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की

यूपी के बरेली में 3 हजार करोड़ रुपये की साइबर ठगी का खुलासा, चीन से निकला कनेक्शन

चीन में स्टडी करने वाले भारतीय छात्रों को राहत, पढ़ाई के लिए वापस चीन लौटने की मिली मंजूरी

Leave a Reply