झारखंड: माइनिंग सेक्रेटरी आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कैश बरामद

झारखंड: माइनिंग सेक्रेटरी आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कैश बरामद

प्रेषित समय :18:26:06 PM / Wed, May 11th, 2022

रांची. झारखंड खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. भ्रष्टाचार मामले में पूजा पर आरोप लगे हैं. पिछले दो दिनों से उनसे रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही थी. बुधवार को भी उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी.

इससे पहले, पिछले हफ्ता मनरेगा घोटाले को लेकर ईड़ी ने पूजा सिंघल के आवास, उनके पति के पल्स अस्पताल, सीए सुमन कुमार सिंह सहित अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में कैश के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए थे. दावा किया जा रहा है कि पूजा सिंघल के घर से एक डायरी मिली है. इसमें ब्यूरोक्रेट्स, नेताओं और रसूखदारों के नाम हैं.

ट्रांजेक्शन का भी जिक्र है. माना जा रहा है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी पूजा सिंघल के साथ-साथ कई और लोगों को तलब कर सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों सहित देश में 20 जगहों पर ईडी ने की छापेमारी, नोट गिनने मंगवानी पड़ी मशीन

झारखंड: नाबालिग से गैंगरेप मामले में लोहरदगा कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को अंतिम सांस तक जेल की सजा सुनाई

झारखंड: दुष्कर्मी भाई ने दो सगी बहनों के साथ किया रेप, मां के साथ भी दुष्कर्म की कोशिश

झारखंड में बिजली कटौती से महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी हुई परेशान, उठाये सवाल, कही ये बात

झारखंड: मौत का रोप-वे सील, प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं, 4 लोगों की हुई थी मौत

Leave a Reply