Vivo ने 2 मिड रेंज स्मार्टफोन वीवो टी1 प्रो 5जी और वीवो टी1 44डब्ल्यू लॉन्च किए

वीवो ने 2 मिड रेंज स्मार्टफोन वीवो टी1 प्रो 5जी और वीवो टी1 44डब्ल्यू लॉन्च किए

प्रेषित समय :09:06:52 AM / Thu, May 5th, 2022

नई दिल्ली. मल्टीनेशनल टेक कंपनी वीवो ने 2 मिड रेंज स्मार्टफोन वीवो टी1 प्रो 5जी और वीवो टी1 44डब्ल्यू को भारत में लॉन्च कर दिया है. टी सीरीज के ये दोनों बजट स्माटफोन ट्रेंडी डिजाइन के साथ टर्बो परफॉर्मेंस और फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ हैं. Vivo T1 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 778G SoC स्नैपड्रैगन, 66W टर्बो फ्लैश चार्जिंग तकनीक और 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ आता है.

वीवो टी1 प्रो 5जी की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है. इस फोन को टर्बो ब्लैक और टर्बो सियान कलर में खरीदा जा सकेगा. जबकि, vivo T1 44W के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है. यह यह Ice Dawn, मिडनाइट गैलेक्सी और स्टेरी स्काई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

वीवो टी1 प्रो 5जी की प्री-बुकिंग 5 मई से शुरू होगी, जबकि इसकी बिक्री 7 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. वहीं, वीवो टी1 44डब्ल्यू की बिक्री 8 मई को दोपहर 12 बजे से होगी. दोनों वीवो हैंडसेट फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोर पर उपलब्ध होंगे. कस्टमर्स बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर वीवो टी1 प्रो 5जी की खरीद पर 2,500 रुपये और वीवो टी1 44डब्ल्यू की खरीद पर 1500 रुपये का लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर 31 मई तक जारी रहेगा.

डुअल-सिम (नैनो) वाले Vivo T1 Pro 5G में 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.44 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जो एचडीआर10 प्लस को सपोर्ट करती है. इसके अलावा फोन में SGS आई प्रोटेक्शन जैसी खूबी भी है. फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस पर काम करता है. इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 642L जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है.

इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है. फोन में 66 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच की बैटरी है. इस फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, 5जी, 4जी एलटीई और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है. सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply