जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 मई को, 1-1 ट्रिप के लिए चलेगी

जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 मई को, 1-1 ट्रिप के लिए चलेगी

प्रेषित समय :19:44:26 PM / Wed, May 4th, 2022

जबलपुर. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा (एनटीपीसी) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन जबलपुर तथा नांदेड दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी.  

गाड़ी संख्या 02190 जबलपुर से नांदेड 07 मई (शनिवार)को जबलपुर से रात 23.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन कटनी मुड़वारा स्टेशन 00.15 बजे, दमोह स्टेशन 01.50  बजे, सागर स्टेशन 02.50 बजे,  बीना स्टेशन 04.30 बजे, गंजबसौदा स्टेशन 05.11 बजे, विदिशा स्टेशन 05.40 बजे, भोपाल स्टेशन 07.10, होशंगाबाद स्टेशन 09.00 बजे, इटारसी 09.35 बजे, हरदा 10.35 बजे, खंडवा 12.30 बजे, भुसावल 14.35 बजे, मनमाड 17.05 बजे, औरंगाबाद 18.55 बजे, जालना 19.48 बजे, परभणी 22.28 बजे, पांढुर्णा 23.02 बजे और तीसरे दिन नांदेड़ 00.30 बजे पहुंचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02189 नांदेड से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को रात्रि में 21.00 बजे रवाना होकर पांढुरना स्टेशन 22.00 बजे, परभणी स्टेशन 22.28 बजे, पहुंचकर अगले दिन जालना स्टेशन 00.18 बजे, औरंगाबाद स्टेशन 01.20 बजे, मनमाड स्टेशन 04.10 बजे, भुसावल स्टेशन 06.35 बजे, खंडवा स्टेशन 10.10 बजे, हरदा स्टेशन 11.58 बजे, इटारसी स्टेशन 13.20 बजे, होशंगाबाद स्टेशन 13.48 बजे, भोपाल स्टेशन 14.50 बजे, विदिशा स्टेशन 15.25 बजे, गंजबसौदा स्टेशन 15.53 बजे, बीना स्टेशन 17.00 बजे, सागर स्टेशन 18.20 बजे, दमोह स्टेशन 19.25 बजे, कटनी मुड़वारा स्टेशन 21.20 बजे और 22.00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई लोकल के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 50 प्रतिशत तक कम किया किराया

जबलपुर: गरजे रेलवे के रनिंग स्टाफ, बोले तत्काल अडानी के रैक पर रोक लगाओ, हो सकता है बड़ा हादसा

मजदूर दिवस पर डबलूसीआरईयू ने निकाली वाहन रैली, रेलवे हॉस्पिटल में किया फल वितरण

रेलवे लखनऊ-दिल्ली के बीच चलाने जा रहा सस्ती एसी डबल डेकर ट्रेन, 10 मई से चलेगी

ताप विद्युत गृहों में कोयला पहुंचाने भारतीय रेलवे ने 24 मई तक रद्द किए पैसेंजर ट्रेनों के 670 फेरे

ताप विद्युत गृहों में कोयला पहुंचाने भारतीय रेलवे ने रद्द किए 24 मई तक पैसेंजर ट्रेनों के 670 फेरे

Leave a Reply