नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मिली जमानत

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मिली जमानत

प्रेषित समय :12:39:43 PM / Wed, May 4th, 2022

मुंबई. जेल में बंद अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा को जमानत मिल गई है. उन्हें सेशन कोर्ट ने शर्तों के साथ रिहा करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद को लेकर स्थानीय पुलिस ने 23 अप्रैल को राणा दंपति को उनके घर से गिरफ्तार किया था. नवनीत राणा भायखला स्थित महिला कारागार में हैं जबकि उनके पति पूर्वी महाराष्ट्र के तलोजा में स्थित जेल में बंद हैं. भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिनमें दो समुदायों के बीच शत्रुता को हवा देना और राजद्रोह भी शामिल है.

नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा ने जमानत के लिए 25 अप्रैल को सेशन कोर्ट का रुख किया था. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. राणा दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था और इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई : मनसे प्रमुख राज ठाकरे कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार, गैर-जमानती वारंट जारी, यह है पूरा मामला

मुंबई लोकल के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 50 प्रतिशत तक कम किया किराया

मुंबई लोकल के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 50 प्रतिशत तक कम किया किराया

पश्चिम बंगाल में लैंडिंग के दौरान तूफान में फंसी स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट, 12 यात्री घायल

Leave a Reply