150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ OnePlus 10R स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ OnePlus 10R स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

प्रेषित समय :10:33:21 AM / Mon, May 2nd, 2022

नई दिल्ली. OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10R को आज, 28 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें 150W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 17 मिनट में ही 1-100% तक चार्ज हो जाएगा. OnePlus 10R को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा, दोनों मॉडलों में बाकी हार्डवेयर समान होंगे. 10R में फास्ट 120Hz AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिप और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.

भारत में OnePlus 10R स्मार्टफोन की कीमत 38,999 रुपये से शुरू होती है और इसे 4 मई से खरीदा जा सकता है. OnePlus 10R तीन कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा. 80W चार्जिंग सपोर्ट, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 38,999 रुपये है. इसके साथ ही, 80W मॉडल के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्ज़न की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है. 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्ज़न को आप 43,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन की बिक्री 4 मई से OnePlus.in, OnePlus Store ऐप, OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon, Reliance Digital, Croma और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर शुरू होगी.

फीचर्स

OnePlus 10R में 1080p रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का “फ्लैट” 120Hz AMOLED डिस्प्ले, HDR10+ सपोर्ट, सेंट्रली प्लेस्ड होल पंच कट-आउट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन मीडियाटेक के डाइमेंशन 8100 चिप के “कस्टमाइज्ड” वर्ज़न द्वारा संचालित है जिसे वनप्लस ने Dimensity 8100-Max नाम दिया है. इस स्मार्टफोन में गेमिंग, AI और नाइटस्केप वीडियो जैसे फीचर्स को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. फोटोग्राफी के लिए, OnePlus 10R में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP Sony IMX766 मेन सेंसर के साथ ऑप्टिकली स्थिर लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो शूटर है. आगे की तरफ इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है. OnePlus 10R के 150W चार्जिंग सपोर्ट वाले वर्ज़न में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जबकि 80W मॉडल में थोड़ी बड़ी 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Poco F4 GT गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

सस्ता मिल रहा है रेडमी का पॉपुलर Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन

12 जीबी रैम के साथ आया वनप्लस Ace 5G स्मार्टफोन, 28 अप्रैल को होगा लांच

अमेजन पर मिल रही है स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की बिग डील

मात्र 8,999 रुपये में Infinix HOT 11 2022 स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेंगे कई फीचर्स

चार हज़ार रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का 6000mAh बैटरी वाला 5 जी स्मार्टफोन

Leave a Reply