भारत के सबसे पतले और हल्के फोन मोटो जी-52 की सेल 3 मई से

भारत के सबसे पतले और हल्के फोन मोटो जी-52 की सेल 3 मई से

प्रेषित समय :10:45:34 AM / Sun, May 1st, 2022

25 अप्रैल को मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी52 लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि मोटो जी-52 भारत का सबसे पतला और हल्का फोन है. इस फोन की बिक्री 3 मई से फ्लिपकार्ट के माध्यम से की जाएगी. मोटो जी52 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 50 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और pOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है. यह फोन दो वैरिएंट में पेश किया गया है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14,499 रुपये और 6जीबी + 128जीबी वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है.

ऑफर सेल में इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 5 परसेंट का कैशबैक दिया जा रहा है. रिलायंस जियो की ओर से 2,549 रुपये के ऑफर भी हैं, जिसमें रिचार्ज पर 2,000 रुपये कैशबैक और जी 5 का सालाना सब्सक्रिप्शन पर 549 रुपये की छूट शामिल है. फ्लिपकार्ट के पास फोन के लिए एक्सचेंज ऑफर और कई ईएमआई विकल्प भी होंगे.
सबसे हल्का और पतला फोन
मोटोरोला का कहा है कि 7.99एमएम पतली बॉडी और 168 ग्राम वजन के साथ मोटो जी-52 भारत का सबसे पतला और हल्का फोन है. यह फोन दो कलर ऑप्शन चारकोल ग्रे और पोर्सिलिन व्हाइट में उपलब्ध है. इसके फीचर्स की बात करें तो फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में धूल-मिट्टी और पानी से बचाव की क्षमता को देखते हुए इसे आईपी 52 रेटिंग दी गई है.

मोटो जी-52 फोन में 5,000एमएच क्षमता की बैटरी मिलती है और यह 33 वाॅट फास्ट टर्बो चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. मोटो जी 52 फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है. इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और 3.5 मिमी हेडफोन पोर्ट भी शामिल है. मोटी जी-52 फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का है. साथ में 8एमपी का अल्ट्रा वाइड और 2एमपी का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16एमपी का कैमरा दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply