महाराष्ट्र के पुणे में अंत्येष्टि के दौरान चिता पर ईंधन डालने से भड़की आग से 11 लोग झुलसे

महाराष्ट्र के पुणे में अंत्येष्टि के दौरान चिता पर ईंधन डालने से भड़की आग से 11 लोग झुलसे

प्रेषित समय :08:43:09 AM / Sun, May 1st, 2022

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में ताडीवाला रोड पर स्थित एक शवदाह गृह में शनिवार शाम एक अंत्येष्टि के दौरान हुए हादसे में करीब 11 लोग झुलस गये. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने बताया कि यह घटना शाम सात बजे कैलाश शवदाह गृह में हुई. उन्होंने बताया कि पहले से जल रही चिता पर जब ईंधन डाला गया तो वह बह गया और आग फैल गई. आग की चपेट में आने से करीब 11 लोग झुलस गये.

पाटिल ने बताया कि घायलों को सेसंश जनरल अस्पताल और सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम घटना की जांच भी कर रहे हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग बहुत बुरी तरह से झुलस गए हैं. 

उन्होंने बताया कि कथित रूप से आत्महत्या करने वाले दीपक काम्बले नाम के व्यक्ति की शवदाह गृह में अंत्येष्टि की जा रही थी. अधिकारी ने कहा कि काम्बले के पुत्र ने बताया कि शवदाह गृह में उनके सगे-संबंधी सहित करीब 80 लोग मौजूद थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के बीड में क्रूजर जीप और ट्रक की टक्कर में 7 की मौत और 10 लोग घायल, कई गंभीर

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद: बीजेपी सांसद नवनीत राणा के बाहर जाने पर पुलिस ने लगाई रोक

महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व में अजीब वारदात, 4 लोगों ने छिपकली से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला: धार्मिक जगहों पर इजाजत के बाद ही लगाया जा सकेगा लाउडस्पीकर

महाराष्ट्र: राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज, भरी सभा में लहराई थी तलवार

Leave a Reply