कमलनाथ ने सिंधिया को हराने रची थी साजिश, बाहर के नेताओं को बुलाया था: ओपीएस भदौरिया

कमलनाथ ने सिंधिया को हराने रची थी साजिश, बाहर के नेताओं को बुलाया था: ओपीएस भदौरिया

प्रेषित समय :09:04:41 AM / Sun, May 1st, 2022

ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर के समर्थक माने जाने वाले ओपीएस भदौरिया ने कमलनाथ पर आरोप लगाया है कि कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया को हराने के लिए कमलनाथ ने साजिश रची थी। इतना ही नहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर भी जमकर हमला किया। केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़े दो साल हो गए हैं।

ओपीएस भदौरिया ने कहा, 'मैं ये कहना चाहता हूं कि अभी कांग्रेस सिंधिया जी से डरी हुई थी, अब वो भयभीत औऱ घबराहट में है। अभी मैं एक रहस्योउद्घाटन ये करना चाहता हूं कि सिंधिया जी को हराने का षडयंत्र मुख्यमंत्री भवन में हुआ था और कमलनाथ जी के नेतृत्व में हुआ था। क्योंकि कमलनाथ जी के लिए सिंधिया जी एक बड़ी चुनौती थे और वो नहीं चाहते थे कि सिंधिया जी जैसा लोकप्रिय व्यक्ति चुनाव जीते। मुख्यमंत्री भवन से अन्य प्रदेश के नेताओं को पैसा देकर बुलाया गया और सिंधिया जी के खिलाफ षड़यंत्र रचा गया।'

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद जी को निशाने पर लेते हुए भदौरिया ने कहा, 'अगर गोविंद सिंह जी को हार जीत की चिंता है तो वह राहुल बाबा की चिंता करें जो खुद भी चुनाव भी हारते हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी क्षेत्रीय दल से भी छोटी हो गई है। सिंधिया जी लोकप्रिय हैं, लोकप्रिय थे और लोकप्रिय रहेंगे। सिंधिया जी पहचान इसलिए नहीं है कि वो सिंधिया परिवार से हैं, वो तो उन्हें विरासत में मिला ही है, पर उन्होने जो विकास किया है वो उनकी लोकप्रियता का मूल कारण है। कांग्रेस को, खासतौर पर कमलनाथ जी को इस पूरे चंबल क्षेत्र से माफी मांगनी चाहिए जिनकी वजह से इस इलाके का विकास कार्य एक साल में अवरूद्ध हो गया था, कई हजार करोड़ रुपये का काम रूक गया था।'

इस दौरान ओपीएस भदौरिया ने लाउडस्पीकर का भी मुद्दा उठाया और कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर उतार दिए हैं, मध्य प्रदेश में भी ये होना चाहिए। उन्होने कहा कि कौन सा अल्लाह लाउडस्पीकर की आवाज सुनकर खुश होता है। ओपीएस भदौरिया ने इस दौरान भगवान राम को लेकर भी कमलनाथ पर निशाना साधा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हनुमान जयंती पर राजनीति का रंग, भाजपा के साथ कांग्रेस भी हनुमान भक्ति में डूबी

एमपी: गोठड़ा माताजी की भविष्यवाणी, साल होगा खुशहाल, बारिश होगी खूब, राजनीति में उठापटक रहेगी

रूस से आर्थिक संबंध पर भारत की दो टूक- हमारे रिश्ते बेहद खुले हैं, राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं

अभिमनोजः सियासी शतरंज! बिहार की सत्ता और सियासत पर बीजेपी के कब्जे की राजनीतिक प्रक्रिया शुरू हो रही है?

Leave a Reply