पचास मेगापिक्सल कैमरे के साथ मोटोरोला Edge 30 हुआ लॉन्च

पचास मेगापिक्सल कैमरे के साथ मोटोरोला Edge 30 हुआ लॉन्च

प्रेषित समय :09:50:35 AM / Fri, Apr 29th, 2022

मोटोरोला Edge 30 लॉन्च हो गया है, और कंपनी ने इसे फिलहाल यूरोपियन बाज़ार में पेश किया है. ये एज 20 का सक्सेसर फोन है और ये 5जी टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 144 Hz डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस, और 50 मेगापिक्सल कैमरा है. इसमें ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. मोटोरोला एज 30 EUR 450 की शुरुआती कीमत के साथ आता है, जो भारतीय रुपमें में लगभग 36,460 रुपये है. कहा जा रहा है कि भारत में इस फोन को मई में लॉन्च किया जा सकता है.

एक पॉपुलर टिपस्टर ने हाल ही में बताया था कि भारत में इस फोन की घोषणा 5 मई को की जा सकती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने अभी तक भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है.

मोटोरोला Edge 30 144Hz AMOLED डिस्प्ले है, साइज़ 6.5-इंच है. इसका पैनल FHD+ रेजोलूशन के साथ आता है. मोटोरोला एज 30 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिप से लैस है. ये एंड्रॉइड 12 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर भी हैं.

मिलेगा खास कैमरा सेटअप- कैमरे के तौर पर मोटोरोला ने इस Motorola Edge 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर शामिल है. इसके अलावा इसमें 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा है जो मैक्रो कैमरा के रूप में दोगुना है. इसके रियर कैमरा सेटअप में तीसरा डेप्थ सेंसिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए फोन में 4,020mAh की बैटरी दी गई है, जो फोन के बाकी फीचर्स को देखते हुए कम पावरफुल लगती है. इसके अलावा ये 33W TurboPower चार्जर के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में IP52 के साथ Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 और NFC सपोर्ट मिलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टेलीकॉम कंपनी ने मोबाइल नंबर किया ब्लॉक, अब देना होगा 50 हज़ार का हर्जाना

POVA 2 फोन नहीं पावरहाउस है, 11,999 रुपये में नहीं मिलेगा इतना धांसू मोबाइल

POVA 2 फोन नहीं पावरहाउस है, 11,999 रुपये में नहीं मिलेगा इतना धांसू मोबाइल

आसमान में था विमान तभी पैसेंजर के मोबाइल में लग गई आग, क्रू मेंबर की सतर्कता से टला हादसा

Leave a Reply