12 जीबी रैम के साथ आया वनप्लस Ace 5G स्मार्टफोन, 28 अप्रैल को होगा लांच

12 जीबी रैम के साथ आया वनप्लस Ace 5G स्मार्टफोन, 28 अप्रैल को होगा लांच

प्रेषित समय :10:18:16 AM / Fri, Apr 22nd, 2022

स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज कंपनी वनप्लस ने अपनी नई सीरीज ऐस का नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन को फिलहाल चीन में पेश किया गया है. वनप्लस ऐस 5जी फोन है 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया गया है. दावा किया जा रहा है कि मात्र 5 मिनट में यह फोन 50 परसेंट चार्ज हो जाएगा. इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज की क्षमता दी गई है. वनप्लस फोन में मीडियाटेक मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 12 ओएस जैसे फीचर्स मिलेंगे.

चर्चा है कि इस फोन को OnePlus 10R नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह दावा इस बात से किया जा रहा है कि कंपनी ने OnePlus 10R की जो तस्वीरें शेयर की हैं, बिल्कुल वही तस्वीर OnePlus Ace 5G फोन की है. OnePlus 10R भारत में 28 अप्रैल को पेश किया जाएगा. वनप्लस के नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें एचडीआर 10 प्लस (HDR10+), कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.
फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स से लैस है, जो 5nm प्रोसेसर पर बनाया गया है. यह डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट का एक अपग्रेड वर्जन है. फोन में UFS 3.1 का सपोर्ट मिलता है.

OnePlus Ace Camera
OnePlus Ace 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मुख्य कैमरा 50MP वाला सोनी IMX766 मेन सेंसर है. यह ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) फीचर को सपोर्ट करता है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया हुआ है. वाइड एंगल कैमरे में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) का सपोर्ट दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है. वनप्लस के नए स्मार्टफोन में 4,500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. यह फोन 150W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है. इसमें OPPO के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी महज फोन को महज 5 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज की जा सकती है. कंपनी का कहना है कि बैटरी की लाइफ बहुत ही जबरदस्त है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वनप्लस ने लॉन्च किए Nord CE 2 5G स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी

वनप्लस से लेकर शियोमी तक, इन फोन में आएगा Android 12

Leave a Reply