ट्रेन हादसा: गढ़वा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

ट्रेन हादसा: गढ़वा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

प्रेषित समय :16:57:46 PM / Mon, Apr 18th, 2022

पलामू/जबलपुर. झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को ट्रेन हादसा हो गया. इसमें किसी तरह के जान माल की क्षति नहीं हुई है. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत गढ़वा रोड मॉडल स्टेशन के यार्ड लाइन में एक कोयला लदे मालगाड़ी का पिछला हिस्सा पटरी से उतर गया. इस कारण बरवाडीह-सोननगर रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. करीब 2 घंटे से अलग-अलग ट्रेन अलग-अलग स्टेशन पर फंसी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस घटना से जबलपुर से चलकर हावड़ा जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां पिछले स्टेशनों पर रोक दी गई हैं.

जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के पीछे लगा बैंकर इंजन पटरी से उतर गया. इस कारण पटरी पर प्वाइंट ब्लॉक हो गया. घटना के कारण कारण चोपनसे गोमो जा रही पैसेंजर,चोपन से रांची जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस,जबलपुर से हावड़ा जा रही शक्तिपूंज एक्सप्रेस के अलावा अपलाइन में बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस घंटों अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हुई हैं. घटना के कारणों के बारे में रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारि बयान नहीं दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड के देवघर में 46 घंटे बाद पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 47 लोगों की बचाई गई जान

झारखंड के देवघर में त्रिकुट पहाड़ पर बड़ा हादसा, रोपवे में फंसे कई पर्यटक, एक की मौत

झारखंड के गोड्डा में सड़क हादसे में छात्रा की मौत पर बवाल, पुलिस पर पथराव, 5 जवान घायल

झारखंड के लातेहर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जोनल कमांडर समेत तीन नक्सली ढेर

झारखंड के लातेहार के पोचरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने किया 3 उग्रवादी ढेर

Leave a Reply