कैंसर के इलाज में मदद कर सकती है मलेरिया की दवा- स्टडी

कैंसर के इलाज में मदद कर सकती है मलेरिया की दवा- स्टडी

प्रेषित समय :09:55:41 AM / Sat, Apr 9th, 2022

कैंसर खतरनाक और जानलेवा बीमारी है, अगर सही समय पर इसका पता लग जाए, तो इलाज संभव भी हो सकता है. लेकिन ज्यादातर मामलों में ये बीमारी जानलेवा ही साबित होती है. कैंसर के कई अलग-अलग प्रकार हैं और कई संभावित कारण भी हैं. कई बार ये खानपान और लाइफस्टाइल की आदत से होती है तो कई बार इसके पीछे कुछ जेनेटिक कारण भी होते है. पूरी दुनिया में कैंसर के पुख्ता इलाज को लेकर रिसर्च जारी है, वहीं कुछ गंभीर बीमारियों की दवा के जरिए भी इस जानलेवा बीमारी से बचाव की कोशिशें जारी हैं. इसी फेहरिस्त में अब एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि मलेरिया की दवा अब कैंसर के इलाज में भी उपयोगी साबित हुई है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग और यूपीएमसी यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर  के साइंटिस्टों द्वारा की गई एक नई स्टडी में बताया गया है कि मलेरिया की दवा हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन सिर और गर्दन के कैंसर के इलाज में दिए जाने वाले कीममोथेरेपी एजेंट सिसप्लाटिन के प्रतिरोधी मार्ग को अवरुद्ध करता है.

पशुओं के मॉडल में देखा गया है कि इससे सिसप्लाटिन के ट्यूमर को मारने की क्षमता बहाल हो जाती है. इस स्टडी का निष्कर्ष पीएनएएस मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किया गया है. स्टडी से सिर और गर्दन के कैंसर में कीमोथेरेपी प्रतिरोधी (रिसिस्टेंट) के इलाज के लिए सिसप्लाटिन और हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को मिलाकर उसके क्लिनिकल ट्रायल का रास्ता साफ हुआ है.

क्या कहते हैं जानकार
यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग में ओटोलरींगोलॉजी विभाग के प्रोफेसर के अनुसार, ‘जब भी सिर और गर्दन के कैंसर से पीड़ित रोगियों का इलाज करते थे, तो देखने में आता था कि कीमोथेरेपी विफल हो जाती है. सिसप्लाटिन कीमोथेरेपी की एक बहुत ही महत्वपूर्ण दवा है, लेकिन इसके प्रति ट्यूमर प्रतिरोध एक बड़ी समस्या है. इसलिए हमारी लैब की रुचि प्रतिरोधी मैकेनिज्म को समझने की थी, ताकि हम रोगियों के लिए बेहतर इलाज खोज सकें. पहले की स्टडी में पाया गया है कि टीएमईएम16ए नामक प्रोटीन मरीज के ट्यूमर में सिसप्लाटिन के प्रतिरोध से जुड़ा है. सिर और गर्दन के कैंसर में इस प्रोटीन के ज्यादा होने से रोगी के बचने की संभावना भी कम हो जाती है…’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शुरू हो रही बड़ी सुविधा, होगी बोनमैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना

बच्चों में कैंसर का बढ़ रहा है खतरा, जानें इसके शुरुआती लक्षण

RNA के प्रोटीन की हुई पहचान, लिवर कैंसर के इलाज में मिलेगी मदद - स्टडी

कैंसर रोगियों के लिए गुड न्यूज, वैज्ञानिक बोले- बीमारी को रोक सकते हैं टीके

Leave a Reply