13 मैगापिक्सल कैमरे के साथ वीवो ने लॉन्च किया वीवो वाई 21जी स्मार्टफोन

13 मैगापिक्सल कैमरे के साथ वीवो ने लॉन्च किया वीवो वाई 21जी स्मार्टफोन

प्रेषित समय :08:39:15 AM / Sat, Apr 9th, 2022

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने वाई सीरीज का नया स्मार्टफोन वीवो वाई 21जी भारत में लॉन्च कर दिया है. वीवो वाई 21जी फोन कंपनी की Y सीरीज का एडवांस फीचर्स से लैस सस्ता स्मार्टफोन है. वीवो वाई 21जी स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रोसेसर एमटी 6769 प्रोसेसर दिया हुआ है. 6.51 इंच की एलसीडी डिस्प्ले वाले फोन में 13 मैगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. वीवो वाई 21जी फोन को मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो कलर में पेश किया गया है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट वाले फोन की कीमत 13,990 रुपये है. इस फोन को वीवो के स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

वीवो वाई 21जी स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई 21जी स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एलसीडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में MediaTek MT6769 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 पर ऑपरेट होता है.
वीवो के इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज क्षमता है. स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.

शानदार कैमरा, दमदार बैटरी
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई 21जी स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. साथ में 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ में एलईडी फ्लैश लाईट दी हुई है. स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply