फोक्सवैगन ने लॉन्च किया पोलो का लिमिटेड एडिशन पोलो लीजेंड

फोक्सवैगन ने लॉन्च किया पोलो का लिमिटेड एडिशन पोलो लीजेंड

प्रेषित समय :10:54:32 AM / Tue, Apr 5th, 2022

फोक्सवैगन पोलो ने अपनी कामयाबी के 12 साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार से हटाने का फैसला किया है. लेकिन पोलो का प्रोडक्शन बंद करने से पहले कंपनी ने 12 साल की कामयाबी को सैलिब्रेट करने के लिए इसका नया वर्जन पोलो लीजेंड एडिशन लॉन्च किया है.

पोलो लीजेंड एडिशन की कुछ ही कार लॉन्च की गई हैं. फोक्सवैगन ने देशभर के 151 डीलर पर सीमित संख्या में पोलो लीजेंड एडिशन को उपलब्ध कराया है. पोलो लीजेंड एडिशन की केवल 700 ही तैयार की गई हैं. इस कार कीमत 10.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

दमदार इंजन
फोक्सवैगन ने पोलो लीजेंड एडिशन को हैचबैक के जीटी TSI वैरिएंट पर तैयार किया है. पोलो लीजेंड के साथ 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 110 पीएस पावर और 175 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह कार 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है. फोक्सवैगन पोलो लीजेंड एडिशन के बारे में कंपनी का दावा है कि यह शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है. इसका इंजन टीएसआई तकनीक व माइलेज के बीच अच्छा संतुलन प्रदान करता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

1 लीटर पेट्रोल में 90 किमी तक का माइलेज देती हैं ये टॉप 3 बाइक्स

ओला ने बनाया ई-कॉमर्स सेक्टर में नया रिकॉर्ड, दो दिन में बेची 1100 करोड़ की बाइक्स

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

Leave a Reply