सुजुकी ने पेश किया एवेनिस का स्टैंडर्ड एडीशन, जानिए क्या है इसमें खास

सुजुकी ने पेश किया एवेनिस का स्टैंडर्ड एडीशन, जानिए क्या है इसमें खास

प्रेषित समय :11:27:02 AM / Mon, Apr 4th, 2022

नई दिल्ली. दिग्गज बाइक कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी स्कूटर सुजुकी एवेनिस का स्टैंडर्ड एडीशन पेश किया है. इसे हाल ही में लॉन्च किया गया था और अब इसका स्टैंडर्ड एडीशन लाया गया है. कंपनी ने स्टैंडर्ड एडीशन की कीमत 86500 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस, दिल्ली) रखी है. लखनऊ में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 86,936 रुपये है. इससे पहले कंपनी ने एवेनिस का ‘राइड कनेक्ट‘ और ‘रेस’ एडीशन लॉन्च किया था. एवेनिस अब तीन विकल्पों में उपलब्ध है.

Avenis Standard Edition की स्पेशिफिकेशंस

इसमें 4-स्ट्रोक, 1 सिलिंडर और एयर कूल्ड इंजन है.
इसका इंजन 10Nm @ 5500 rpm का टार्क और 8.7ps @ 6750 rpm का आउटपुट क्षमता वाला है.
इसमें किक और इलेक्ट्रिक दोनों स्टार्टर सिस्टम है.
ट्रांसमिशन टाइप- सीवीटी
इसका वजन 106 किग्रा है.
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है.
इसमें फ्रंट में डिस्क और रीयर में ड्रम ब्रेक है.
सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रीयर में स्विंग आर्म है.
बैटरी- मेंटनेंस फ्री 12V, 4Ah.

Avenis Standard Edition के फीचर्स

एडवांस्ड स्पोर्टी स्टायलिंग
सीट के नीचे की बजाय बाहर फ्यूल कैप यानी कि तेल भरवाने के लिए सीट उठाने की झंझट नहीं.
बॉडी माउंटेड एलईडी हेडलैंप.
सीट के नीचे बहुत अधिक जगह दी हुई है.
फ्रंट बॉक्स में यूएसबी सॉकेट है. इस बॉक्स में यूएसबी सॉकेट के अलावा थोड़ा स्पेस भी है जिसमें छोटी चीजें रखी जा सकती हैं.
साइड स्टैंड इंटरलॉक यानी कि बिना स्टैंड हटाए बाइक स्टार्ट नहीं कर सकेंगे और यह सुरक्षा के लिहाज से बेहतर फीचर है.
यह चार रंगों में उपलब्ध है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीवीएस आईक्यूब स्कूटर: फुल चार्ज में दौड़ता है 80 किलोमीटर

धू-धू कर जल उठा ओला एस-1 स्कूटर, कंपनी कर रही आग लगने के कारणों की जांच

160 किमी की रेंज वाला ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च

इवूमी एनर्जी ने लॉन्च किये दो सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स भी हैं शानदार

160 किमी की रेंज वाला ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च

Leave a Reply