जॉन अब्राहम का तगड़ा 'अटैक'

जॉन अब्राहम का तगड़ा

प्रेषित समय :10:53:38 AM / Sat, Apr 2nd, 2022

फिल्म: अटैक
निर्देशक: लक्ष्य राज आनंद
प्रमुख स्टार कास्ट: जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, इलहाम अहसास और प्रकाश राज
रेटिंग: 3 स्टार

क्या है कहानी: फिल्म की अर्जुन शेरगिल (जॉन अब्राहम) की है, जो आर्मी में हैं। अर्जुन को आयशा (जैकलीन फर्नांडिस) से प्यार हो जाता है, लेकिन एयरपोर्ट पर हुए एक आंतकवादी हमले में आयशा की मौत हो जाती है। वहीं अर्जुन भी गंभीर रूप से घायल हो जाता है। अर्जुन ठीक हो जाता है लेकिन गर्दन के नीचे का पूरा हिस्सा पैरालाइज हो जाता है। इसके बाद एक और आतंकवादी हमले के बाद आर्मी रिसर्च सेंटर की ओर से वीके सुब्रमण्यम (प्रकाश राज) सुपर सोल्जर प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की मांग रखते हैं, जो पूरी होती है। इस प्रोगाम के लिए अर्जुन शेरगिल को चुना जाता है, जहां साइटिंस्ट (डॉ.सबा कुरैशी) पूरी प्रोग्राम की हेड होती हैं और जॉन को तैयार करती हैं। सभी आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार हामिद गुल (इलहाम अहसास) को पकड़ने का जिम्मा अर्जुन को मिलता है, वहीं हामिद संसद पर हमला कर प्रधानमंत्री सहित कई सांसदों को कैद कर लेता है। वहीं एक ऐसा खतरा भी होता है, जिससे 20 मिनट में पूरी दिल्ली मौत की नींद सो जाती। अब अर्जुन दिल्ली और प्रधानमंत्री को बचा पाता है? क्या वो हामिद गुल को पकड़ पाता है.. ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसा है निर्देशन और एक्टिंग: फिल्म में जॉन अब्राहम रोल के हिसाब से खूब जच रहे हैं. जैकलीन फिल्म के करीब शुरुआती 25 के लिए ही हैं, उसके बाद कुछ कुछ देर के उनके फ्लैशबैक्स हैं, वहीं जैकलीन इम्प्रेस करने में कुछ खास कामयाब नहीं दिखती हैं. साइंटिस्ट के किरदार में रकुल काफी कूल लग रही हैं। वहीं  रजित कपूर, किरण कुमार, इलहाम अहसास और प्रकाश राज अपने हिस्से की अदाकारी करते नजर आए हैं। इन सभी के बीच में रत्ना पाठक शाह भले ही कुछ देर ही नजर आती हैं, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में सफल होती हैं। एक था टाइगर और बैंग बैंग जैसी एक्शन फिल्मों के सहायक निर्देशक रहे लक्ष्य राज आनंद का काम भी अच्छा रहा है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply