64MP कैमरे के साथ पोको लाया लेटेस्ट 5G फोन, 17999 रुपये है शुरुआती कीमत

64MP कैमरे के साथ पोको लाया लेटेस्ट 5G फोन, 17999 रुपये है शुरुआती कीमत

प्रेषित समय :13:27:50 PM / Mon, Mar 28th, 2022

नई दिल्ली. पोको ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम पोको एक्स 4 प्रो 5 जी है. कंपनी ने शुरुआत वजन और स्लिम बॉडी से की है. यह 205 ग्राम वजनी है और इसे एस स्लिम बॉडी स्मार्टफोन बताया है. कंपनी ने इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसकी जानकारी हम लॉन्च से पहले भी बता चुके हैं. इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. साथ ही कंपनी ने एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो बेहतर फोटो क्लिक करने में मदद करता है. पोको के इस मोबाइल फोन में 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 8 जीबी स्टोरेज मिलती है.

पोको एक्स 4 प्रो 5जी की शुरुआती कीमत 17999 रुपये है, जिसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ दस्तक देगा. साथ ही 89 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20999 रुपये रखी गई है. यह 5जी सेवेन बैंड्स के साथ आता है. पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह एक एमोलेड पैनल है और कंपनी ने पहली बार पोको एक्स सीरीज में एमोलेड पैनल दिया गया है. इस मोबाइल फोन में स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8 जीबी तक रैम भी दी गई है.

पोको के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का सेंसर है. यह सेंसर एक्स सीरीज में पहली बार दिया गया है. इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. साथ ही तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पोको एक्स 4 प्रो 5जी की अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें डुअल स्पीकर्स, हेडफोन जैक, हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट्स और ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें आईपी53 की रेटिंग है. इसमें बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ाता है. साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिटं स्कैनर दिया गया है. इस मोबाइल का वजन 208 ग्राम है, जबकि मोटाई 8.12 एमएम का है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

6 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ ये 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन

9 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ 50 मेगापिक्सल वाला रियलमी का दमदार बजट स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन लॉन्च, धांसू कैमरा और धाकड़ प्रोसेसर

बिना स्मार्टफोन के मिलेगी यूपीआई आधारित पेमेंट की सुविधा, जानें RBI की क्‍या है खास तैयारी

Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Leave a Reply