सैमसंग ने लॉन्च किया वाई-फाई वाला विंडफ्री एयरकंडीशनर

सैमसंग ने लॉन्च किया वाई-फाई वाला विंडफ्री एयरकंडीशनर

प्रेषित समय :09:15:55 AM / Wed, Mar 9th, 2022

भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने प्रीमियम विंडफ्री एयरकंडीशनर का लाइन-अप पेश किया है. विंडफ्री टेक्नोलॉजी रूखी ठंडी हवा के झोंके को बिना किसी आवाज के 23,000 महीन वायु छिद्रों से रफ्तार से बाहर निकालती है, जिसके कारण कमरे में एक शांत वातावरण तैयार होता है. यदि आप इन गर्मियों में अपना एसी अपग्रेड करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.

एसी  की यह नई रेंज PM 1.0 फिल्टर के साथ आती है जो 99% बैक्टीरिया का खत्म कर देते हैं और इसका फ्रीज वॉश फीचर घर पर आसानी से हीट एक्सचेंजर से धूल और बैक्टीरिया को हटा देता है. इस नई रेंज का खूबसूरत डिजाइन किसी भी लिविंग स्पेस या काम करने की जगह को एक नई रौनक दे देता है.

विंडफ्री  एसी  वाई-फाई के जरिए सैमसंग के स्मार्टथिंग्स ऐप के साथ सहजता से जुड़ जाते हैं, जिससे आप बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट, एलेक्सा और गूगल होम का इस्तेमाल कर इसकी सेटिंग बदल सकते हैं या इसे स्विच ऑन/ऑफ कर सकते हैं. आप स्मार्ट AI ऑटो कूलिंग के साथ कूलिंग को ऑप्टिमाइज भी कर सकते हैं और जियो-फेंसिंग आधारित वेलकम कूलिंग फीचर के साथ घर पहुंचने से पहले ही रूम को अपने आप ठंडा कर सकते हैं. इसके साथ ही, विंडफ्री टेक्नोलॉजी 77% तक बिजली की बचत कर सकती है और कंवर्टिबल 5-इन-1  एसी  में डिजिटल इंवर्टर टेक्नोलॉजी 41% तक बिजली बचा सकती है.

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के HVAC डिविजन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव भूटानी ने कहा कि विंडफ्री एयरकंडीशनर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सही तापमान बरकरार रख सके और सिर्फ 21 डेसिबल की आवाज पैदा करे. जहां विंडफ्री एयर कंडीशनर का स्मार्ट AI फीचर उपभोक्ताओं को दूर से ही इसे ऑपरेट करने की सुविधा देता है, वहीं कंवर्टिबल ऑप्शन बिजली की खपत करने में मदद करता है.

उन्होंने बताया कि यदि कमरे में 20 मिनट तक कोई हलचल न हो, तो मोशन डिटेक्ट सेंसर  एसी को विंडफ्री मोड में स्विच कर देता है ताकि बिजली की बर्बादी रोकी जा सके. आप इसे इस तरह भी सेट कर सकते हैं कि यह हवा को आप से दूर फेंके या फिर आप कमरे में जिधर भी हों, हवा आपकी ही तरफ आए.

कीमत और ऑफर 

सैमसंग के प्रीमियम विंडफ्री एयर कंडीशनर की नई रेंज में 28 मॉडल शामिल हैं. इनकी कीमत 50,990 रुपए से 99,990 रुपये तक है. सैमसंग का नया विंडफ्री  एसी लाइन-अप सभी प्रमुख रिटेल स्टोर और ऑनलाइन पर फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के साथ सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर  सैमसंग शॉप पर भी उपलब्ध है.

सैमसंग एयर कंडीशनर की बिक्री पर 12.5% या 7,500 रुपये तक के कैशबैक का फायदा उठाया जा सकता है. आप इसे 999 रुपये की आसान मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं. इस एयरकंडीशनर पर 5 साल की अतिरिक्त कॉम्प्रिहेंसिव वॉरंटी जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं. PCB कंट्रोलर, फैनमोटर, कॉपर कंडेंसर और इवैपोरेटर कॉयल पर 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी जैसे आकर्षक ऑफर हासिल कर सकते हैं. सैमसंग 48 और मॉडल लॉन्च कर रहा है, जिनमें से 44 मॉडल कंवर्टिबल 5-इन-1 लाइन-अप में होंगे और 4 एयरकंडीशनर के फिक्स्ड स्पीड मॉडल होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सैमसंग ने भारत में अपना बजट फोन Galaxy A03 लॉंच किया

सैमसंग ने शुक्रवार को भारत में अपना बजट फोन Galaxy A03 लॉंच कर

सस्ता हुआ 6GB RAM वाला सैमसंग का M52 5G बजट स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है सैमसंग का 6000mAh बैटरी वाला गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन

5 हज़ार रुपये सस्ता हो गया सैमसंग गैलेक्सी A52s का 8GB RAM वाला बजट 5G स्मार्टफोन

केवल 7,417 रुपये में घर लाएं सैमसंग का 1 लाख रुपये वाला फोन

एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Leave a Reply