सामने आया ओकिनावा के Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर, जानें फीचर्स

सामने आया ओकिनावा के Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर, जानें फीचर्स

प्रेषित समय :09:10:13 AM / Wed, Mar 9th, 2022

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी Okinawa ऑटोटेक भारत में अपना नया हाई स्पीड ई-स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसका नाम Okhi 90 होगा. कंपनी ने एक बार फिर इस ई-स्कूटर का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है. Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी ऑफिशियली कुछ नहीं बताया गया है. लेकिन, उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लास-लीडिंग व्हीलबेस, डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, बड़े टायर, एलईडी हैडलैम्प सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. इसकी लॉन्चिंग 24 मार्च 2022 को हो सकती है.

सिंगल चार्ज में 150 किमी का सफर

कंपनी का कहना है कि Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में उसकी बिक्री को बढ़ाएगी. बताया जा रहा है कि Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई-टेक फीचर्स, सिंगल चार्ज में 150 किमी से ज्यादा रेंज और कई दूसरे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. इसमें लिथियम ऑयन बैटरी होगी, जबकि टॉप स्पीड 80 किमी बताई जा रही है.

मिलेंगे कई अन्य फीचर

ओकिनावा देश की टॉप-10 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चर में एक है. यह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई हाईटेक फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक देती है. इसके अलावा, इस स्कूटर में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहैवियर एनालिसिस जैसे फीचर्स भी होंगे. ओकिनावा का Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कंपनी के राजस्थान स्थित भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में होगा. यह भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. फिलहाल कंपनी सालाना 3 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में सक्षम है, जिसे आने वाले 2-3 साल में बढ़ाकर 10 लाख करना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 80 हजार रुपये है कीमत

पत्नी को पति ने दिया यादगार बर्थ-डे गिफ्ट, 50 हजार रुपये की चिल्लर जमा कर दिया स्कूटर

असम: बोरी भर सिक्के लेकर स्कूटर के शोरूम पहुंचा शख्स, फिर जो हुआ वो आपको कर देगा हैरान

अब 20 शहरों में सेल के लिए उपलब्ध हुआ बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

Activa और Ola जैसे स्कूटर को टक्कर देने आ गया ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

होंडा लाया 160CC का स्कूटर, यामाहा एयरोक्स 155 से होगा मुकाबला

हीरो इलेक्ट्रिक का एक्सिस बैंक के साथ करार, आसान कर्ज के साथ खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Reply