पप्पूगिरी में भी मोदीजी ने तगड़ी मात दे दी है राहुल गांधी को?

पप्पूगिरी में भी मोदीजी ने तगड़ी मात दे दी है राहुल गांधी को?

प्रेषित समय :21:56:19 PM / Tue, Feb 15th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. आलू से सोना जैसे राहुल गांधी की पप्पूगिरी के अनेक नकली किस्से लंबे समय से उछाले जाते रहे हैं, लेकिन पप्पूगिरी के मामले में मोदीजी ने राहुल गांधी को असली मात दे दी है!

कुछ समय पहले वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम के दावोस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के दौरान हुई गड़बड़ी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने व्यंग्यबाण चलाते हुए ट्वीट किया था- इतना झूठ तो टेलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया!.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1483275342664323076?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483275342664323076%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.jantakareporter.com%2Fpm-modi-stopped-in-the-middle-of-the-speech-at-the-world-economic-forum-rahul-gandhi-taunted-even-teleprompter-could-not-bear-so-many-lies%2F

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम- आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर, कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तो इस दौरान वे सरकार के बहुचर्चित- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का जिक्र कर रहे थे कि उनकी जुबान फिसल गई, वे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जगह बेटी पटाओ बोल पड़े!

इस पर कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने ट्वीट किया- ये मोदी जी ने कौन सा अभियान लॉन्च किया? बेटी बचाओ, बेटी पटाओ, क्या नॉनसेंस बात कर रहे है? या सुनने में त्रुटि है? या फिर यहां भी टेलीप्रॉम्पटर पीएम?

https://twitter.com/ssrajputINC/status/1484055313993334784?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1484055313993334784%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjanjwar.com%2Fnational%2Fpm-narendra-modi-ki-fisli-juban-beti-bachao-beti-patao-poorv-ias-ne-poocha-teleprompter-fir-dhokha-de-gya-kya-latest-hindi-breaking-news-live-798985

कुछ साल पहले बादलों और रडार में कनेक्शन वाले मजेदार बयान के बाद भी पीएम मोदी का वह इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि- देश में मैंने पहली बार डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया था, शायद 1987-88 में, उस समय काफी कम लोगों का ई-मेल रहता था, मेरे यहां वीरमगाम तहसील में आडवाणीजी की सभा थी, मैंने तब डिजिटल कैमरा में उनकी फोटो ली, तब मेरे पास डिजिटल कैमरा था, मैंने दिल्ली को फोटो ट्रांसमिट की, जिसके बाद उनकी कलर फोटो छपी, आडवाणीजी को बड़ा सरप्राइज हुआ कि दिल्ली में मेरी कलर फोटो आज की आज कैसे छपी?

https://twitter.com/i/status/1127801137846018055

मोदीजी के असामान्य सामान्य-ज्ञान के भी कई किस्से हैं, लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उनके ऐतिहासिक-ज्ञान पर जो व्यंग्यबाण चलाए थे, वे लाजवाब थे, जिसमें उन्होंने मोदीजी के चन्द्रगुप्त, सिकंदर, तक्षशिला विश्वविद्यालय आदि को लेकर तगड़ी सियासी धूलाई की थी!

https://www.youtube.com/watch?v=Z1W3-wnLT28&t=247s

मोदीजी की ओवर ब्राडिंग का ही नतीजा है कि उनके ड्रेस, बयानों, सियासी तौर-तरीकों को लेकर लगातार दिलचस्प कमेंट आते रहते हैं और यही वजह है कि आज कार्टूनिस्टों, व्यंग्यकारों को बेहद प्रिय हैं मोदीजी?

सियासी सयानों का मानना है कि राहुल गांधी की पप्पूगिरी के असली किस्से तो बहुत मुश्किल से मिलेंगे, लेकिन मोदीजी के पप्पूगिरी के अनेक असली किस्से हैं, शायद यही वजह है कि मोदीजी प्रेस कांफ्रेंस से डरते हैं?

https://twitter.com/bhagatram2020/status/1464214613948391425

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल में मोदी टीम ने जो सियासी गलतियां की, उनका नुकसान बीजेपी को लगातार हो रहा है!

जालंधर में पीएम मोदी का निशाना, कहा- कांग्रेस के ही लोग अपने नेताओं की सारी पोल-पट्टी खोल रहे हैं

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- किसे मिले 15 लाख रुपये और नौकरी?

पीएम मोदी का अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर तंज, कहा- हर बार लाते हैं नया पार्टनर, फिर मार देते हैं लात

यूपी में सेकेंड फेज की 55 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी की अपील- पहले वोट, योगी का बयान- उत्तर प्रदेश में मुकाबला 80 V/S 20

Leave a Reply