बिटक्वॉइन की कीमतों में गिरावट, कहां पहुंच गए Ethereum, Dogecoin के दाम

बिटक्वॉइन की कीमतों में गिरावट, कहां पहुंच गए Ethereum, Dogecoin के दाम

प्रेषित समय :13:30:02 PM / Mon, Jan 17th, 2022

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखी गई है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.07 ट्रिलियन डॉलर पर है. इसमें पिछले दिन के दौरान 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम पिछले 24 घंटों के दौरान 3.98 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 64.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. DeFi में कुल वॉल्यूम वर्तमान में 10.53 अरब डॉलर पर है, जो कुल क्रिप्टो मार्केट के 24 घंटे के वॉल्यूम का 16.35 फीसदी है. सभी स्टेबलक्वॉइन्स का वॉल्यूम अब 49.43 अरब डॉलर हो गया है, जो कुल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के 24 घंटे के वॉल्यूम का 76.79 फीसदी है.

बिटक्वॉइन की कीमत वर्तमान में 34 लाख रुपये से ऊपर बनी हुई है. दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के मुकाबले मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब के दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की मौजूदगी पिछले 24 घंटों के दौरान 39.35 फीसदी रही है. इसमें दिन के दौरान 0.15 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

वहीं, Ethereum पिछले 24 घंटों के दौरान 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 2,62,500.2 रुपये पर पहुंच गई है. जबकि, Tether 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 79.79 रुपये पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ, Cardano 24 घंटों में 10.72 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 111.4006 रुपये पर आ गया है. Binance Coin की बात करें, तो यह क्रिप्टोकरेंसी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 38,820 रुपये पर पहुंच गई है.

जबकि, XRP पिछले 24 घंटों के दौरान 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 61.6405 रुपये पर मौजूद है. वहीं, Polkadot की कीमतें 4.39 फीसदी गिरकर 2,124.13 रुपये पर पहुंच गईं हैं. Dogecoin 24 घंटों में 4.53 फीसदी गिरकर 13.6895 रुपये पर आ गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में नहीं दिखेगी बंगाल की झांकी, केंद्र और ममता सरकार आमने-सामने

मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी पर रखे गए सीमेंट के खंभे से टकराई, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की FIR

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चुनाव लड़ने के मुद्दे को लेकर किसान संगठनों की बैठक में हंगामा

अलवर नाबालिग केस में नया मोड़, मेडिकल बोर्ड की जांच में रेप की पुष्टि नहीं, राजस्थान से दिल्ली तक गरमाई सियासत

दिल्ली की गाजीपुर मंडी में लावारिस बैग से मिला IED, एनएसजी ने कंट्रोल्ड ब्लास्ट कर किया निष्क्रिय

Leave a Reply