पमरे के जीएम को WCREU ने कर्मचारियों की समस्याएं गिनाईं, हल करने मांग पत्र सौंपा

पमरे के जीएम को WCREU ने कर्मचारियों की समस्याएं गिनाईं, हल करने मांग पत्र सौंपा

प्रेषित समय :20:39:43 PM / Mon, Dec 27th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के आज सोमवार 27 दिसम्बर को सतना-जबलपुर के वार्षिक निरीक्षण उपरांत जबलपुर पहुंचने पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला के नेतृत्व में कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए 20 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है, जिसमें रेल स्टाफ के लिए सुव्यवस्थित वाहन स्टैंड, 12 किमी पेट्रोलिंग, कटनी एनकेजे की सड़क मरम्मत, डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती करने, क्रू बीट का आदेश रद्द करने, पालनाघर बनाने, टीटीई रेस्ट हाउस में सुधार, जिन ट्रेनों में एसी कोच के 5 से अधिक कोच लगेें, उनमें 1 की बजाय दो-दो एसी कोच मैकेनिक लगाने व सीनियर एएलपी की पदोन्नति सहित समेत विभिन्न मुद्दों पर महाप्रबंधक का ध्यानाकर्षण कराया गया.

पमरे महाप्रबंधक के देर शाम रेलवे स्टेशन स्पेशल इंस्पेक्शन ट्रेन से पहुंचने पर डबलूसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष काम. बीएन शुक्ला के नेतृत्व में यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की और उनसे कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर श्री शुक्ला ने महाप्रबंधक को पमरे में चल रहे विकास कार्यों पर प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पमरे में आपके कुशल निर्देशन में माल व यात्री आय में बढ़ोत्तरी होने से पमरे का आपरेटिंग रेश्यो काफी बेहतर हुआ है, जिसकी रेलवे बोर्ड ने भी प्रशंसा की है.

यह मांगें रखी

- जबलपुर स्टेशन परिसर में आन ड्यूटी रेल कर्मचारियों के कार्यस्थल पर बने वाहन स्टेंड में वाहन रखने के ब ावजूद स्टेंड ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क वसूली पर रोक लगाया जाए.
- भोपाल एवं कोटा मंडल की तरह जबलपुर मंडल में भी 12 किमी पेट्रोलिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
- क्रू रिव्यू 2020-21 के अंतर्गत मंडलीय क्रू बैलेंसिंग/ वर्किंग बीीट चेंज करने से संबंधित मुख्यालय द्वारा जारी पत्र को निरस्त किया जाए.
- मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ द्वाार उपयोग किये जा रहे टिकट चैकिंग रेस्ट हाउसों को रनिंग रूम की तरह सर्वसुविधायुक्त बनाया जाए.
- केंद्रीय चिकित्सालय जबलपुर, उप मंडलीय रेल चिकित्सालय एनकेजे एवं मंडल के अन्य स्वास्थ्य केेंद्रों में डाक्टर्स एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरा जाए.
- कटनी एवं नई कटनी जंक्शन के रेल परिसर में बनी सड़कों की जर्जर हालत में सुधार किया जाए.
- कटनी-सिंगरौली एवं कटनी-नई कटनी जंक्शन के रेल आवासों की स्थिति में सुधार हो.
- कटनी-एनकेजे में कार्यरत महिलाओं के छोटे बच्चों हेतु एनकेजे में एक पालना घर ब नाया जाए.
- टीआरएस एनकेजे में रिक्त पड़े पदों को भरने, टीआरएस शेड का लीकेज सुधारने एवं साइकिल स्टेंड का विस्तार किया जाए.
- भंडार यूनिट एनकेजे में अवर लिपिक संवर्ग 33:33 विभागीय कोटे के रिक्त पदों को भरने हेतु अधिसूचना जारी की जाए.
- कटनी में सर्वसुविधायुक्त रेल सामुदायिक भवन  बनाया जाए.
- मंडल में नये कार्य हेतु अतिरिक्त पदां का सृजन किया जाए.
- मंडल के कैरिज वैगन विभाग के विभिन्न कैडरों में स्वीकृत पदों के अनुसार रिक्त पद भरे जाएं.
- एनकेजे सिंगरौली सेक्शन में रंिग स्टाफ की अनेक ज्वलंत समस्याओं का निराकरण किया जाए.
- स्टेशन मास्टर संवर्ग में रिक्त पदों को भरने एवं नये पदों को सृ़जित किया जाए.
- मंडल से चलने वाली ट्रेनों में एसी कोचों की संख्या 5 से अधिक होने पर दो-दो एसी कोच मैकेनिक की ड्यूटी लगाया जाए.
- जबलपुर मंडल में रनिंग स्टाफ (एलपीजी/एलपीपी/एलपीएस-2/सीनियर एएलपी/ पैसिंजर गार्ड के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम मध्य रेलवे में डबलूसीआरईयू का रेलकर्मी जागरूकता अभियान शुरू, जान रही समस्याएं

पश्चिम मध्य रेलवे की तरक्की में यूनियन का बड़ा सहयोग, WCREU ने महाप्रबंधक का सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान

बेरोजगार युवाओं को पश्चिम मध्य रेलवे देगी स्किल ट्रेनिंग, इन तीन सेंटरों पर मिलेगा ये प्रशिक्षण

पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारी को महंगा पड़ा KBC में शामिल होना, तीन साल की इंक्रीमेंट रोकी गई

पश्चिम मध्य रेलवे के तीन स्टेशनों से शुक्रवार से चलेगी नई मेमू ट्रेन, सीएम चौहान दिखायेंगे हरी झंडी

Leave a Reply