घर में चांदी का मोर रखने से चमक जाएगी किस्मत

घर में चांदी का मोर रखने से चमक जाएगी किस्मत

प्रेषित समय :21:51:29 PM / Wed, Dec 1st, 2021

यूं तो चांदी एक शुभ धातु है और इस धातु से बनी वस्तुएं शुभ फल ही देती है. उसी तरह मोर,मयूर भी देवताओं को प्रिय है. मां सरस्वती,भगवान श्रीकृष्ण, कार्तिकेय और श्री गणेश जी की तस्वीर में यह शुभ पंछी देखा जा सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि घर में चांदी का मोर लाकर रखने से क्या लाभ मिलते हैं.

1. नाचता हुआ चांदी का मोर घर में चल रहे धन संकट को दूर करता है.
2. चांदी के मोर का जोडा वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति लेकर आता है.
3.चांदी की सिंदूर डिबिया में चांदी का ही मोर बना हो तो यह अखंड सौभाग्य का प्रतीक होता है.
4.घर की बैठक में चांदी का मोर सफलता का संदेश लाता है.
5.पूजा घर में शांत बैठा हुआ चांदी का मोर रखने से पूजा का पुण्य फल दोगुना हो जाता है.
6. अविवाहित लोगों के कमरे में चांदी का मोर रखने से उनके मन में प्रेम और विवाह के प्रति रुझान बढ़ जाता है.
7. भाग्य/किस्मत/लक में वृद्धि और चमक चाहते हैं तो किसी भी पूर्णिमा के दिन चांदी का मोर लेकर आएं और उसे तिजोरी में रखें.

Acharya M.K.Mishra 
Divya Astrological consultancy

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए बाथरूम का रंग कैसा होना चाहिए

वास्तु और पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार खाली दीवार की ओर बैठने से लाभ को जानें

वास्तु शास्त्र में आज जानिए ताजे गुलाब की पंखुड़ियों के बारे में

वास्तु शास्त्र के अनुसार सूंड ऊपर उठाए हुए हाथी के जोड़े की प्रतिमा लगानी चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सफेद रंग के घोड़ों की मूर्ति या तस्वीर रखना बेहतर

Leave a Reply