पत्नी को चाहिए बिना दाढ़ी वाला पति, इमाम पर दर्ज कराई एफआईआर

पत्नी को चाहिए बिना दाढ़ी वाला पति, इमाम पर दर्ज कराई एफआईआर

प्रेषित समय :10:03:52 AM / Fri, Nov 26th, 2021

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना इलाके के अंतर्गत मस्जिद के एक पेश इमाम को अपने चेहरे पर दाढ़ी रखना महंगा पड़ गया. पत्नी ने अपने इमाम पति के खिलाफ छर्रा थाने में तीन तलाक सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज करा दिया है. आरोपी इमाम ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी दाढ़ी कटाने की जिद कर रही है, इमाम ने दाढ़ी कटाने से मना कर दिया तो पत्नी ने पति व परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित जलालुद्दीन पुत्र मुकद्दमखा निवासी कस्बा पिलखना का निकाह वीना पुत्री इमामुद्दीन ग्राम सत्तरापुर का एक साल पूर्व हुआ था. शादी के बाद से ही पत्नी को पति की दाढ़ी रखना अच्छा नहीं लगता था, बार-बार दाढ़ी कटाने की जिद करती थी. इमाम की पत्नी ने दाढ़ी रखने पर शादी तोड़ने की धमकी दी है. इमाम का आरोप है कि उसकी पत्नी कहती है कि वह एक मॉडल लड़की है, बिना दाढ़ी वाला पति चाहिए था.

बता दें कि पीड़ित आलिम एक मस्जिद का पेश इमाम है पत्नी को इमाम ने धर्म काम का वास्ता देकर समझाने का प्रयास किया तो नहीं मानी और षड्यंत्र के तहत थाना छर्रा में इमाम और उसके परिवार के खिलाफ तीन तलाक दहेज एक्ट और परिवार के लोगों पर छेड़छाड़ का संगीन धाराओं का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है. पीड़ित इमाम का पत्नी मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रही है और धार्मिक मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. पीड़ित इमाम मदद की गुहार लगाने एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिलने कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन मुलाकात नहीं होने पर उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की PM मोदी ने रखी नींव, कहा- दिल्ली और पश्चिमी यूपी के लोगों को होगा फायदा

यूपी: सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक अदिति सिंह बीजेपी में शामिल

यूपी के इस शहर में बगैर वैक्सीनेशन के नहीं मिलेगा सरकारी राशन, दुकानों में लगेगी वैक्सीन

यूपी: जिंदा शख्स को मृत बताकर डॉक्टरों ने मर्चुरी में रखवा दिया, पोस्टमॉर्टम से पहले चलने लगी सांसें, हड़कम्प

योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी तो रानीगंज से आरोपी को उठा ले गई यूपी पुलिस

Leave a Reply