अभिमनोजः पब्लिक का भरोसा खत्म हुआ! पार्टी का भरोसा भी नहीं रहा तो, यही डर है?

अभिमनोजः पब्लिक का भरोसा खत्म हुआ! पार्टी का भरोसा भी नहीं रहा तो, यही डर है?

प्रेषित समय :21:33:16 PM / Fri, Nov 26th, 2021

नजरिया. किसान आंदोलन को एक वर्ष पूरा हो गया और इस मौके पर किसानों का उत्साह बता रहा है कि भले ही मोदी सरकार ने हार मान ली हो, लेकिन किसान खुश जरूर हैं, पर संतुष्ट नहीं हैं, कारण?

दरअसल, खुशी इस बात की है कि किसान मोदी सरकार का अहंकार तोड़ने में कामयाब रहे हैं, परन्तु किसानों की असली मांगे तो वैसी ही हैं!

यही नहीं, इस एक साल के दौरान किसानों ने जो बर्बादी देखी है, जो नुकसान हुआ है, जो शहादत हुई है, उसका क्या?

यही वजह भी है कि पीएम मोदी के कृषि कानून समाप्त करने के ऐलान के बावजूद किसान आंदोलन जारी है और रहेगा!

किसान आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर कई जगहों पर किसानों ने प्रदर्शन किया, जिनमें मौजूद किसानों की संख्या देखकर कहा जा सकता है कि किसान पीएम मोदी की बातों पर अब भरोसा नहीं करते हैं?

यही कारण भी है कि पीएम मोदी ने अपनी स्थापित पॉलिटिकल इमेज को तोड़ते हुए कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया!

इस फैसले का एक बड़ा कारण यह डर भी है कि पब्लिक का भरोसा तो खत्म हुआ, कहीं पार्टी का भरोसा भी नहीं रहा तो? और.... ऐसा होने की सियासी आशंका ज्यादा है, क्योंकि विधानसभा चुनावों में यदि जनता ने बीजेपी को नकार दिया तो पार्टी में मोदी टीम के एकाधिकार पर ही सवालिया निशान लग जाएगा?

खबर है कि बहादुरगढ़ में किसान महापंचायत हुई, जिसमें पंजाब से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे, जिसे किसान नेता जोगिंदर सिंह ने संबोधित किया और एक वर्ष के संघर्ष को याद करते हुए आंदोलन जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया.

इसमें कहा गया कि- किसानों की मांग पर जवाब अभी नहीं आया है, संयुक्त मोर्चा के पत्र का जवाब आ जाएगा तो किसान घर चले जाएंगे, एमएसपी सहित दूसरी मांगों पर भी फैसला होना अभी बाकी, इसलिए यह महापंचायत किसानों की जीत का जश्न मनाने के लिए है, जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, घर वापसी नहीं होगी!

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अब सियासी समीकरण मोदी के हाथ से निकल गया है, लिहाजा सियासी समीकरण में सुधार के उपाय कुछ खास काम नहीं आएंगे?

Bhartiya kisan Union @OfficialBKU आंदोलन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आज आंदोलन स्थल गाजीपुर बार्डर की तस्वीरें आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं. किसानों में MSP के संघर्ष को लेकर काफी उत्साह देखा गया....

https://twitter.com/OfficialBKU/status/1464253095416713225

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कैबिनेट से तीनों कृषि कानूनों की वापसी का प्रस्ताव मंजूर, अब संसद में होगी चर्चा

काले झंडों के डर से काले कृषि कानून वापस हुए?

कृषि कानूनों को वापस लेने से नाराज हैं SC पैनल के सदस्य, चीफ जस्टिस से की ये अपील

कृषि कानून की वापसी पर: सरकार की विफलता का ठीकरा उमा भारती ने बीजेपी पर ही फोड़ा

संसद में कृषि कानूनों को निरस्त करने से पहले सरकार कर सकती है ये काम, संसद में घमासान मचना तय

कृषि कानूनों की वापसी पर बोले टिकैत- अभी सिर्फ एक मसला हुआ कम, जारी रहेगी लड़ाई

Leave a Reply