सीएम शिवराज के मंत्री का विवादित बयान: कहा- उच्च जाति की महिलाओं को घर से खींचकर बाहर निकालो और काम कराओ

सीएम शिवराज के मंत्री का विवादित बयान: कहा- उच्च जाति की महिलाओं को घर से खींचकर बाहर निकालो और काम कराओ

प्रेषित समय :11:10:26 AM / Fri, Nov 26th, 2021

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने एवं पुरुषों के साथ समानता हासिल करने के लिए उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर बाहर निकालो और उनसे काम कराओ. उन्होंने अनूपपुर जिले में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय बोली में वहां मौजूद लोगों के ठहाकों के बीच यह बात कही

बिसाहूलाल ने आरोप लगाया, बड़े-बड़े ठाकुर-ठकार अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते हैं. बड़े-बड़े लोग अपने घर की महिलाओं को घरों तक सीमित करके रखते हैं, जबकि हमारे गांव की (समाज के निचले तबके की) महिलाएं खेतों में जाती हैं और घर का काम भी करती हैं.

उन्होंने आगे कहा, समानता लानी है तो उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर बाहर निकालो और उनसे भी काम कराओ. तभी समानता आएगी. बिसाहूलाल ने आगे कहा, जब समाज में पुरुष और महिलाएं बराबर हैं तो दोनों को समान तरीके से काम करना चाहिए. महिलाएं अपनी ताकत का एहसास करें और पुरुषों के साथ काम करें और आगे बढ़ें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डिजियाना ग्रुप, कौटिल्य एकेडमी, गुडरिक समूह पर आयकर का एमपी, यूपी सहित कई राज्यों में छापामारी

एमपी में 1500 मेगावाट के सोलर पार्कों का शिलान्यास, सीएम शिवराज ने कहा, बिजली बचाएं

एमपी के सतना में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर में कार सवार पति-पत्नी और बेटी की मौत, बेटा गंभीर

जबलपुर में खाद-बीज के लाइसेंस पर प्रतिबंधित कीटनाशक की धड़ल्ले से हो रही थी बिक्री, क्राइम ब्रांच की दबिश, लाखों की दवाएं जब्त

जबलपुर : नरघैया में ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर बेचा जा रहा था डुप्लीकेट कपड़े, पुलिस ने मारे छापे

जबलपुर में चहेते प्राचार्यो से दलाली करा रहे डीईओ

Leave a Reply